Cni news अहमदाबाद गुजरात से मनोज सिंह राजपूत की रिपोर्ट
पीएम श्री नवोदय विद्यालय अहमदाबाद गुजरात आपके कार्यों को सदैव याद रखेगा
अहमदाबाद गुजरात । पीएम श्री नवोदय विद्यालय अहमदाबाद परिवार उनके कार्यों को सदैव याद रखेगा। आपकी कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। ये सेवानिवृत्त जरूर हुए हैं, पर सेवा के दायित्वों से नहीं। इनके मार्गदर्शन की हमें हमेशा अपेक्षा रहेगी। आप ने धन नहीं ज्ञान का सृजन किया है, नवोदय विद्यालय जीवन के 35वर्ष शानदार रहे ये सब बाते श्री आलोक कुमार तिवारी प्रिंसिपल केन्द्रीय विद्यालय गांधीनगर के प्राचार्य एवम नवोदय मेहसाणा के प्रभारी प्राचार्य श्री केशर सिंह मीना ने शुक्रवार को पी एम श्री विद्यालय अहमदाबाद के प्रांगण में आयोजित सेवानिवृत श्री कांती भाई रोहित सहायक प्रयोगशाला के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कही।
बिदाई समारोह संध्या 6 बजे श्री रोहित के सरकारी आवास से शुरू हुआ जो विद्यालय प्रांगण में सभा के रूप में संपन्न हुई। विद्यालय मुख्य द्वार पर श्री रवीन्द्र कुमार दीक्षित प्राचार्य एवं श्रीमती मीनू दीक्षित वरिष्ठ शिक्षक एवं विद्यालय छात्र छात्राओं द्वारा श्री एवं श्रीमती कांति भाई रोहित का शानदार स्वागत किया गया।आज पी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अहमदाबाद के प्रांगण को दुल्हन की तरह सजाया गया। गुजरात के विभिन्न नवोदय से आए हुए अतिथियों का स्वागत पी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अहमदाबाद परिवार द्वारा किया गया जिसमें पीएम श्री खेड़ा,पीएम श्री आनंद,पीएम श्री अरावली एवं पीएम श्री मेहसाणा एवं पीएम श्री गांधी नगर के स्टाफ प्रमुख थे। विद्यालय परिवार अहमदाबाद की तरफ से श्री कांति भाई रोहित को श्री रवि शंकर गुप्ता एवं श्री भारत पांडा ने शब्दों से भाव विनीत बिदाई दी वही 12 वी के छात्र छात्राओं द्वारा उनकी पेंटिंग भेट स्वरूप सम्मान दी गई श्री रवीन्द्र कुमार दीक्षित प्राचार्य ने उनके आंशिक योगदान एवं अन्य नवोदय विद्यालय समिति की तरफ से 20 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया विद्यालय स्टाफ एसोसिएशन के सचिव श्री विनोद पटेल ने सभी सहकर्मियों की तरफ से घर घंटी, वस्त्र एवं अन्य उपहार प्रदान किए गए। विदाई समारोह का समापन श्री कांति भाई रोहित द्वारा आयोजित स्वादिष्ट सामूहिक भोज के साथ संपन्न हुआ
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.