नगरीय निकाय चुनाव को लेकर विभिन्न जगहों पर ई व्ही एम मशीन की प्रदर्शन व जानकारी
अजय नेताम रिपोर्टर तिल्दा-नेवरा जिला कार्यालय कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर नगरीय निकायों के प्रत्येक वार्डों में ई व्ही एम मशीन की प्रदर्शन व उनका उपयोग से संबंधित जानकारी दिया जावेगा । इसी तारतम्य में नगरपालिका तिल्दा-नेवरा के प्रत्येक वार्ड को प्रभावित करने वाले शासकीय कार्यालयों में ई व्ही एम मशीन की प्रदर्शन व जानकारी केन्द्र बनाया जाकर आम नागरिकों को डिमोस्ट्रेट करने निम्न स्थलो पर अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है । सहायक रिटर्निंग आफीसर के परिपत्र के अनुसार नोडल अधिकारी शिवाजी जाधव उप अभियंता नगरपालिका तिल्दा-नेवरा सहयोगी महेश कुमार साकार , द्वारिका प्रसाद निषाद,अजय जार्ज तिथी 02 फरवरी समय प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक ई व्ही एम क्रमांक 01 स्थान डां. भीमराव अम्बेडकर भवन सासाहोली प्रभावित वार्ड 01,02,22 होंगे ,इसी तरह 12.30 बजे से 02 बजे तक सामुदायिक भवन मौली माता मंदिर के पास वार्ड क्रमांक 19 प्रभावित वार्ड 19,20,21 होगा ,व दोपहर 03 बजे से शाम 05 बजे तक गोदड़ी धाम वार्ड क्रमांक 06 प्रभावित वार्ड 03 व 06 होगा ।इसी तरह ईव्ही एम क्रमांक 02 से समय 10.30 से दोपहर 12 बजे तक शीतला माता मंदिर प्रभावित वार्ड 07 व 08 नोडल अधिकारी पुष्कर चंद्राकर उप अभियंता सहयोगी मोती लाल शर्मा ,उषा वर्मा , तेजराम मैत्री होंगे , वही 12.30 बजे से 02 बजे तक प्राथमिक शाला भवन पुरानी बस्ती नेवरा प्रभावित वार्ड 09व10 रहेगा ,इसके अलावा दोपहर 03 बजे से 05 बजे तक सामुदायिक भवन आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड क्रमांक 11 प्रभावित वार्ड 11,12,14 होगा इसी तरह ई व्ही एम क्रमांक 01 तीन फरवरी को 10 .30 बजे से 12 बजे तक नगरपालिका कार्यालय भवन वार्ड क्रमांक 13 प्रभावित वार्ड 05,13 नोडल अधिकारी शिवाजी जाधव उप अभियंता सहयोगी महेश कुमार साकार , द्वारिका प्रसाद अजय जार्ज के अधीन होगा ,इसी तरह दोपहर 12.30 बजे से02 बजे तक श्यामनगर भवन वार्ड क्रमांक 17 में प्रभावित वार्ड 15व 17 होंगे वही दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक सांस्कृतिक भवन वार्ड क्रमांक 18 प्रभावित वार्ड 16 व,18 होगा । इसके अलावा ई व्ही एम क्रमांक 02 से तीन फरवरी को 10.30 बजे से12 बजे तक सामुदायिक भवन नीम पेड़ के समीप वार्ड क्रमांक 04 प्रभावित वार्ड 04 होंगे वही दोपहर 12.30 बजे से 02 बजे तक सामुदायिक भवन आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड क्रमांक 11 प्रभावित वार्ड 11,12व 14 होगा ,


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.