केंद्रीय बजट से बुजुर्गों में खुशी का माहौल
सी एन आइ न्यूज, पुरुषोत्तम जोशी।
रायपुर- पेंशनरों और कर्मचारियों के लिए कल्याणकारी कदम*
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री व छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज लोकसभा में प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बुजुर्ग वरिष्ठ नागरिकों को राहत देने वाला बजट निरूपित करते टीडीएस कटौती सीमा को पचास हजार से बढ़ाकर एक लाख करने पर खुशी जाहिर किया। साथ ही आयकर की सीमा को भी 7 लाख से बढ़ाकर 12 लाख किए जाने की घोषणा को पेंशनरों, कर्मचारियों तथा सभी वेतनभोगी लोगो के लिए कल्याणकारी कदम निरूपित किया है।
बजट प्रतिक्रिया में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के पदाधिकारी क्रमशः वीरेन्द्र नामदेव, जे पी मिश्रा,द्रोपदी यादव,पूरन सिंह पटेल, अनिल गोल्हानी, बी एस दसमेर,बी के वर्मा, आर एन टाटी, राकेश जैन, आई सी श्रीवास्तव, कसीमुद्दीन, दिनेश उपाध्याय, ओ पी भट्ट, एस के घातोडे, आर डी झाड़ी, एस के कनौजिया , पी एन उड़कुड़े, एस के देहारी, डॉ पी आर धृतलहरे, लोचन पांडेय,एस के चिलमवार, ए के कनेरिया,अनिल पाठक,नैन सिंह,अयूब खान,आर जी बोहरे,कुंती राणा, नारायण प्रसाद यादव, जगदीश सिंह, सुजाता मुखर्जी,आर के नारद,पी एल सिंह,एम एन पाठक, एस पी एस श्रीवास्तव, शांति किशोर माझी ,कलावती पाण्डे,सी एल चन्द्रवंशी,रमेश नन्दे, प्रदीप सोनी,राजेश्वर राव भोसले,अनूपनाथ योगी, हरेन्द्र चंद्राकर, शिवसिंह भदौरिया, शकील अहमद,बी एल यादव, नरसिंग राम, एम आर वर्मा, मो. कासिम, डॉ दिलीप कुमार सिंहदेव आदि ने हर्ष व्यक्त कर केंद्रीय बजट का स्वागत किया है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.