मर्चेंट एसोशिएशन के अध्यक्ष ने बजट में आयकर में राहत को मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत बताया ।
सी एन आइ न्यूज़, पुरुषोत्तम जोशी। रायपुर, मर्चेंट एसोशिएशन गोलबाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष सतीश जैन ने वित्त वर्ष 2025 ,26 के लिए वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत आंठवे बजट को जनकल्याणकारी व बचत की दिशा में अच्छा कदम बताया, उन्होंने कि मध्यम वर्ग ही अर्थव्यवथा की रफ्तार को बढा़ता है।आयकर में 12 लाख तक की छूट स्वागत योग्य है, सिनीयर सिटीजन को आयकर में दुगनी राहत दी गई है, आयकर में बड़ा एलान किया गया है, किसान क्रेडिट कार्ड सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख, फूड टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट का प्रस्ताव, 5 साल में मेडिकल कॉलेज कि सीट 75 बढा़ने का प्रस्ताव स्वागत योग्य है ।साथ हि मेडिकल उपकरण, मोबाइल फोन, बेट्री टी व्ही ,इलेक्ट्रिक कार को सस्ते करने की सराहना की ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.