फोन - पे के माध्यम से रूपये ट्रांसफर कर धोखाधड़ी करने के दो आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा - मोबाइल फोन में संचालित फोन-पे के माध्यम से एक लाख रूपये का ट्रांसफर कर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिधौरी पुलिस ने दो घंटे के भीतर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपियों से अस्सी हजार पांच सौ रूपये नगद बरामद कर ट्रांसफर किये गये पैसों में से दस हजार रूपये बैंक में होल्ड कराया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार गत दिवस 04 फरवरी को प्रार्थी मनमोहन प्रसाद जायसवाल द्वारा थाना गिधौरी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि विगत दिवस 27 जनवरी को सुबह साढ़े सात बजे शासकीय मिडिल स्कूल नरधा में बच्चों का योगा कार्यक्रम था , जिसमें सम्मिलित होने के लिये प्रार्थी भी गया था। इस दौरान प्रार्थी द्वारा अपने मोबाइल को सुभाष पटेल नामक व्यक्ति को योगा कार्यक्रम का फोटो खींचने के लिये दिया गया था , जिसमें सुभाष पटेल द्वारा फोटो खींचने के बाद मोबाइल प्रार्थी को वापस कर दिया गया। इसके बाद प्रार्थी द्वारा फोन-पे के माध्यम से पैसे भेजने के लिये प्रक्रिया किया गया , तब प्रार्थी को पता चला कि उसके मोबाइल फोन-पे अकाउंट से 1,00,000 रूपये किसी अन्य व्यक्ति को भेजा गया है। तब प्रार्थी द्वारा भारतीय स्टेट बैंक शाखा शिवरीनारायण में संचालित अपने खाता का ट्रांजैक्शन स्टेटमेंट निकला गया , जिसमें उसके मोबाइल में संचालित फोन-पे का दुरुपयोग कर मनीष नामक व्यक्ति द्वारा 1,00,000 रूपये का ट्रांजैक्शन कर धोखाधड़ी किया जाना पता चला। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गिधौरी में अपराध क्रमांक 34/2025 धारा 318 बीएनएस 66(सी) , 66(डी) आईटी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना गिधौरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये रिपोर्ट के दो घंटे के भीतर आरोपी मनीष कुमार पटेल एवं सुभाष पटेल को हिरासत में लिया गया। जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा प्रार्थी के मोबाइल में संचालित फोन-पे से 1,00,000 रूपये स्वयं के खाते में ट्रांसफर करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में थाना गिधौरी पुलिस द्वारा प्रार्थी के फोन-पे से ट्रांसफर किये गये 1,00,000 रूपये में से दोनों आरोपियों से 80,500 रूपये नगद बरामद किया गया है तथा 10,000 रूपये को बैंक में होल्ड कराया गया है। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से गिधौरी पुलिस ने दोनो आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण -
मनीष कुमार पटेल उम्र 24 वर्ष और सुभाष पटेल उम्र 22 वर्ष दोनो निवासी - वार्ड नंबर 01 नगर पंचायत टुण्डरा , जिला - बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.