पीएम मोदी ने आज किया त्रिवेणी में स्नान
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
प्रयागराज - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाकुंभ नगर प्रयागराज पहुंचकर त्रिवेणी संगम में स्नान किया। वे नाव में सवार होकर अरैल घाट से गंगा स्नान के लिये पहुंचे। पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्य के दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में भगवा रंग के वस्त्र पहनकर हाथ और गले में रूद्राक्ष की कई माला धारण कर संगम में अकेले ही डुबकी लगाई। स्नान के बाद पीएम ने सूर्य को अर्घ्य दिया और करीब पांच मिनट तक मंत्र का जाप करते हुये सूर्य पूजा की। इसके बाद संगम नोज पर गंगा पूजन कर गंगा को दूध अर्पित किया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विमान आज बमरौली एयरपोर्ट पहुंचा , जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल , सीएम योगी , दोनों डिप्टी सीएम ने स्वागत किया। स्वागत पश्चात पीएम मोदी एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से डीपीएस के हैलिपैड पहुंचे। यहां से उनका काफिला अरैल के वीआईपी घाट पहुंचा , वहां से वे बोट से संगम पहुंचे। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो , इसलिये पीएम मोदी बमरौली एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से अरैल पहुंचे और वहां से वे सीएम योगी के साथ बातचीत करते हुये बोट से मेला क्षेत्र आये। उन्होंने संगम घाट से कुछ दूरी पर स्नान किया , ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो। संगम स्नान के दौरान सुरक्षाकर्मी उनको घेरे रहे। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को देखते हुये पूरे प्रयागराज समेत महाकुंभ मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। डॉग स्क्वायड व एंटी सेबोटाज टीमों ने सभी प्रमुख स्थलों पर पहुंचकर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली वहीं एटीएस व एनएसजी के साथ सुरक्षा में लगीं अन्य टीमें भी अलर्ट कर दी गई थीं और संगम क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात है। बताते चलें कि महाकुंभ मेला लगने के बाद पीएम मोदी का यह पहला प्रयागराज दौरा है , इससे पहले 13 दिसंबर 2024 को प्रयागराज की यात्रा प्रधानमंत्री ने की थी। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने आम जनता के लिये संपर्क , सुविधाओं और सेवाओं में सुधार के लिये 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.