नगर पंचायत बसना के इतिहास स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा डॉ. खुशबू अग्रवाल का नाम
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
छत्तीसगढ़ में महासमुंद जिले की बसना नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी सहित निर्दलीय पार्टियों द्वारा जैसे ही शुक्रवार को अपना नाम वापस लिया गया वैसे ही भाजपा पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर खुशबू अग्रवाल का नाम स्वर्णिम अक्षरों में नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में लिख दिया गया। क्योंकि बसना नगर पंचायत बनने के बाद अब तक का यह सबसे पहली बार है कि नगर पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध चुनी गई। डॉक्टर खुशबू अग्रवाल का शुक्रवार शाम को निर्विरोध घोषित होने की खुशी में आज बड़े ही धूमधाम के साथ बसना नगर में विधायक डॉ संपत अग्रवाल और समर्थकों सहित बसना नगर में निकाली गई विजय रैली। यह विजय जुलूस विधायक निवास से आदियोगी शिव मंदिर, राठौर चौक होते हुए कबीरनगर, गुरुद्वारा और सभी वार्डों से धुमाल पार्टी सहित आतिशबाजी के साथ निकाली गई। इस विजय जुलूस में पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात नियंत्रण करने में अहम भूमिका रही। जिसमें बसना थाना के नवनियुक्त टी आई नरेंद्र राठौर और उनके टीम ने बखूबी अपने जिम्मेदारियों को पूरा किया। विजय जुलूस उपरांत बसना नगर के हृदय स्थल मुख्य चौक में विशाल जन आशीर्वाद रैली के आयोजन अवसर पर विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में बसना नगरवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि नामांकन रैली के दिन से ही बसना के लोगों को भरोसा हो गया था। आज हम फिर से मोदी की गारंटी को याद दिलाते हैं कि बसना नगर पंचायत चुनाव में डॉ खुशबू अग्रवाल नया अध्यक्ष बन गई हैं और अब बसना का विकास होते जाएंगे।
विजय जुलूस अभियान के इस अवसर पर नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर खुशबू अग्रवाल ने अपने जीत का श्रेय अपने परिवार सहित पूरे भाजपा कार्यकर्ताओं को देते हुए सभी नगरवासियों का हृदय से धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर नगरवासियों में खुशी की लहर उमड़ पड़ी हर वार्ड और मोहल्ले से नए अध्यक्ष का फूल माला के साथ स्वागत किया गया क्योंकि उनके नया नगर पंचायत अध्यक्ष पैसे से एक डॉक्टर हैं और लोगों के दुख दर्द को भली भांति जानते हैं। साथ ही चुनाव का इंतजार भी खत्म हो चुका और शासन प्रशासन का खर्च भी बीजेपी पार्टी द्वारा बचा लिया गया।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.