मानिकपुरी पनिका समाज महानगर रायपुर में होली मिलन आज
आज होली मिलन का कार्यक्रम दिनांक22 मार्च 2025 शनिवार को दोपहर 2:00 बजे टिकरापारा रायपुर नंदी चौक स्थित हरदेव लाल मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया जायेगा।
रायपुर छत्तीसगढ़।
पंजीयन क्रमांक 122201840467 ई
होली मिलन 2025"
का सादर आमंत्रण
महानगर रायपुर के समस्त सामाजिक जन को अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि, आज होली मिलन का कार्यक्रम दिनांक22 मार्च 2025 शनिवार को दोपहर 2:00 बजे टिकरापारा रायपुर नंदी चौक स्थित हरदेव लाल मंदिर के प्रांगण में आयोजित है। जिसमें प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारी एवं रायपुर के सभी सामाजिक जन होली मिलन" के इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। अतः आप सबसे सादर अनुरोध है कि उक्त कार्यक्रम में सपरिवार भाग लेकर संगठनात्मक एकता का परिचय देते हुए कार्यक्रम को सफल बनावें।
आपका प्रेमदास मानिकपुरी
अध्यक्ष
मानिकपुरी पनिका समाज
महानगर रायपुर छत्तीसगढ़
विशेष आग्रह:- दिनांक 22 मार्च 2025 को रायपुर में आयोजित होली मिलन का कार्यक्रम पूर्णतः प्रदेश में एक समाज एक संगठन एक नेतृत्व एक विधान एक पहचान के मूल उद्देश्यो को लेकर है, जिसमें प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ की पूरी सहभागिता रहेगी जिसमें अधिकाधिक संख्या में प्रदेश के सामाजिक जन भाग लेकर समाज में समता,सद्भाव,प्रेम मैत्रीभाईचारा का सुखद वातावरण प्रस्तुत कर प्रदेश में सामाजिक एकता का मार्ग प्रशस्त करें।इसी आशा और विश्वास के साथ।
आपका अपना ही
डॉ,ललित कुमार मानिकपुरी
प्रदेश अध्यक्ष
प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.