ग्राम देवरी भाटापारा में नवधा रामायण का आयोजन
सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
बलौदाबाजार जिला भाटापारा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचयात देवरी में 53 वां वर्ष नव दिवसीय रामायण का आयोजन चैत्र कृ.प.18 मार्च 2025 से किया गया प्ररंम्भ।आयोजनकर्ताओ ने बताया कि उक्त आयोजन में शामिल होने के लिए आसपास की रामायण मण्डली को निमंत्रण भेजा गया है जिसमें संगीत एवम रामकथा सुनाने वाले प्रत्येक मानस मण्डली को आयोजन समिति की ओर से 501/- नगद राशि श्रीफल धार्मिक एवम रामायण पुस्तक से सम्मानित किया जायेगा आयोजन की शुरुआत ग्राम पंचायत सरपंच बेदकुंवर - टेकराम ,उपसरपंच मनीषा - नरेश साहू जनपद सदस्य नरेश साहू, रामायण समिति अध्यक्ष रूपकेश्वर वर्मा, उपाध्यक्ष दिनेश देवांगन, सचिव दीपक वर्मा ,कोषाध्यक्ष बृजमोहन वर्मा,कोषाध्यक्ष शोभितराम यादव,संचालक सहदेव रजक ,गन्नुलाल रजक,ललित साहू,गुलाब वर्मा,हरिशंकर वर्मा, समस्त पंचगण रामायण स्थल में पूजा पाठ कर किया आयोजन पुरोहित श्री मुरित तिवारी एवम समस्त ग्रामवासी रहे उपस्थित।
वही दुध मोंगरा मानस मंडली खोलवा का बहुत सुंदर प्रस्तुति
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.