सतत संघर्ष से समस्या का समाधान संभव
सफाई कर्मचारियों का होली मिलन समारोह सम्पन्न ।
रिपोर्टर -विजय निषाद
छुरिया- विगत 25 मार्च को छुरिया विकास खंड के ग्राम कल्लूबंजारी में छ.ग.अंशकालिन स्कूल कर्मचारी कल्याण संघ ब्लाक इकाई छुरिया के तत्वावधान में छुरिया विकास खंड के स्कूल सफाई कर्मचारियों एवं स्कूल के रसोईयों का होली मिलन समारोह सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सतत संघर्ष से समस्या का समाधान संभव है।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि स्थानीय सरपंच चित्रा कोर्राम थे। अध्यक्षता संघ के ब्लाक अध्यक्ष गोंविद मंडावी ने किया। विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गोपी वर्मा,जिला उपाध्यक्ष चन्द्रिका यादव,जिला प्रवक्ता एवं जिला मीडिया प्रभारी मनोज वर्मा एवं ब्लाक अध्यक्ष दिनेश कुरेटी दिलेर रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ छतीसगढ़ महतारी के पूजा अर्चना एवं राजगीत के साथ हुआ पश्चात बैच,शाल श्रीफल,मोमेन्टो,पीला चांवल,गुलाल एवं गुलदस्ता भेंटकर अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि सरपंच चित्रा कोर्राम ने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है पूरे विकास खंड के स्कूल सफाई कर्मचारी एवं रसोईया तथा छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला व ब्लाक प्रमुख पदाधिकारीगण हमारे गांव में उपस्थित हुए हैं।
विशेष अतिथि गोपी वर्मा ने कहा सतत संघर्ष से समस्या का समाधान संभव है।सफाई कर्मचारियों एवं रसोईयों को अपने अधिकारों की प्राप्ति के लिए योजना बद्ध तरीके से संघर्ष करने की आवश्यकता है।जितना लंबा संघर्ष करोगे उतना ही अच्छा आपको परिणाम मिलेगा।संघर्ष के दौरान कई मुश्किलें सामने आयेगी जिसका डटकर मुकाबला करना होगा। जितनी बड़ी समस्या होती है उतनी ही मजबूत एकता होती है।एकजुट होकर संघर्ष करेंगे तो समस्या का समाधान आसानी से हो जायेगा।
चन्द्रिका यादव ने कहा कि हम हर संघर्ष में आप लोगों के साथ है। आप लोगों को ये तय करके बताना होगा कि आप लोगों के जायज मांगों को लेकर शासन-प्रशासन के जिम्मेदार लोगों से कब मिलने जाना है ? हम आपका नेतृत्व करने के लिए हमेशा तैयार है।
मनोज वर्मा ने कहा कि स्कूल सफाई कर्मचारियों के नियुक्ति के साथ ही विद्यालय भवन,विद्यालय परिसर एवं विद्यालय के आसपास का वातावरण स्वच्छ एवं सुन्दर बना। रसोईयों के नियुक्ति से देवता स्वरूप बच्चों को ताजा एवं स्वादिस्ट भोजन मिल रहा है। निम्न स्तर के कर्मचारियों को न्यूनतम वेतनमान तो मिलना ही चाहिए।
दिनेश कुरेटी दिलेर ने कहा कि होली मिलन के माध्यम से दिलों का मिलन हुआ है।हम स्कूल सफाई कर्मचारियों एवं स्कूल के रसोईयों के जायज मांगों को उचित माध्यम से जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीयों तक पहुंचाने के लिए आशा एवं अपेक्षा के अनुरूप आवश्यक मार्गदर्शन करेंगे।आप लोग केवल अपने लिए नहीं बल्कि आने वाले पीढ़ी के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं ।अपने संघर्ष को कभी भी विराम नहीं होने देना।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण संघ के उपाध्यक्ष जितेन्द्र पटेल, संचालन सचिव ढालसिंह साहू एवं कोषाध्यक्ष एवन सहारे तथा आभार प्रदर्शन अध्यक्ष गोंविद मंडावी ने किया। कार्यक्रम के अंत में मिठाई बांटकर एवं गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली मिलन समारोह की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संघ के संरक्षक अजय मसराम, मीडिया प्रभारी निसार मियां, सलाहकार द्वय बबीता साहू एवं पुष्पा देवांगन,भूवन साहू,भूपेन्द्र निषाद,कन्हैया लाल बसू,एतराम साहू,गजेन्द्र कोहकट्टा,तानसिंग,सुभाष साहू,सुरेखा सिन्हा,योगेश दास वैष्णव,धनूष टेकाम,लिखन लाल साहू,रसोईया उत्तरा फुले,ममता पटेल,यशोदा पटेल,सुनीता रामटेके,चैती साहू,नरबदिया पटेल आदि सहित छुरिया विकास खंड के सैंकड़ों स्कूल सफाई कर्मचारी एवं रसोईयागण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.