विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल रायपुर नगर की धर्मसभा में पहुंचे संतो ने कहा भारत को एकता के सूत्र में बांधना है।
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी । रायपुर- आज रायपुर के हिंद स्पोर्टिंग मैदान, लाखेनगर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने धर्मसभा का आयोजन किया
इस धर्मसभा में अनेक दिग्गज संत,महामंडलेश्वर, सहित विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी /कार्यकर्ता बडी़ संख्या में उपस्थित रहे।
संतो ने अपने उद्बोधन में कहा की भारत एक हिन्दू राष्ट्र है,और रहेगा, देश में हो रहा धर्मांतरण चिंता का विषय है ,साधु-संतों का अपमान चिंता का विषय है इसे अब सहन नहीं किया जाएगा।
देश की धरती नक्सलीयों का अड्डा ना बने,नक्सलीयों से आग्रह है कि वे देश की धारा से जुड़े ।
गौहत्या, लवजिहाद, और धर्मांतरण पर अंकुश लगाया जाए। संतो ने अलग -अलग हिस्सों में पदयात्रा की इसका समापन आज हुआ है ।इसी का समापन धर्मसभा के रूप में आज संपन्न हुआ ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.