CNI news अहमदाबाद गुजरात से मनोज सिंह राजपूत की रिपोर्ट।
पीएम श्री नवोदय विद्यालय अहमदाबाद में बच्चों ने होली के रंग बिखेरे एवं पाई दिवस का आयोजन
पीएम श्री नवोदय विद्यालय अहमदाबाद गुजरात में हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी बच्चे नाच गाने के साथ अपने अपने कला का प्रदर्शन करते हुए रंग गुलाल के साथ हर्ष उल्लास के साथ धूम धाम से होली के त्योहार मनाया।
जिसमें मुख्य रूप से श्री रवीन्द्र कुमार दीक्षित प्राचार्य ने सभी बच्चों को होली त्योहार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि असत्य, अत्याचार, अराजकता और अहंकार पर विजय के प्रतीक होलीका दहन के पावन पर्व पर सभी के जीवन से नकारात्मकता दहन हो और सकारात्मकता का प्रकाश फैलें इसी उद्देश्य से होली का त्योहार मनाया जाता है।
जिसमें मुख्य रूप से रूपेश चौहान ,अंबालाल चौधरी, निलीक्षा डाभी एवं इंदु देवी और सभी छात्र-छात्राओं उपस्थित रहे।
संध्या समय गणित पार्क में अंतर राष्ट्रीय पाई दिवस का आयोजन हुआ
पीई दिवस पर गणित शिक्षक श्री राजेश कुमावत एवं श्री अंबालाल चौधरी ने पाई दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय पाई दिवस!
आज, 14 मार्च को दुनिया भर में मनाया जाता है। पाई (ग्रीक अक्षर π) गणित में एक स्थिरांक को दर्शाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला प्रतीक है - एक वृत्त की परिधि और उसके व्यास का अनुपात - जो लगभग 3.14159 है। पाई की गणना उसके दशमलव बिंदु से परे एक ट्रिलियन से अधिक अंकों तक की गई है। एक अपरिमेय और पारलौकिक संख्या के रूप में, यह बिना किसी दोहराव या पैटर्न के अनंत तक जारी रहेगी। जबकि सामान्य गणनाओं के लिए केवल मुट्ठी भर अंकों की आवश्यकता होती है, पाई की अनंत प्रकृति इसे याद रखने और अधिक से अधिक अंकों की गणना करने के लिए एक मजेदार चुनौती बनाती है।
कार्यकर्म का शुभारंभ श्री रवीन्द्र कुमार दीक्षित प्राचार्य ने किया
वरिष्ठ शिक्षक श्री अंबालाल चौधरी ने पाई दिवस के सफल आयोजन के लिए सबका धन्यवाद ज्ञापन किया
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.