नर्वदेश्वर शिवलिंग-शिव भक्तों को निशुल्क वितरण पांडाडाह
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन भारत
छत्तीसगढ़ प्रदेश टीम के इस संगठन व अभियान में जुड़े, शासन-प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए हम सही कार्य करें और लोगों को भी सही कार्य में जोड़ें
होली के पावन पर्व में आज संगठन की ओर से नर्वदेश्वर शिवलिंग निशुल्क वितरण किया गया या अभियान हमेशा चलते रहेगा भगवान श्री जगन्नाथ जी धाम पांडादाह
घर-घर हो शिवलिंग - शिव के भक्त घर में भी करें पूजा एक लोटा शिवजी को घर में भी जल
सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन की रिपोर्ट
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन भारत, छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन टीम के द्वारा बहुत से योजनाएं चला रहे हैं जनहित कार्य के तहत,जिसमें आज़ होली के पावन पर्व में नर्वदेश्वर शिवलिंग संगठन की ओर से शिव भक्तों के घर में (रखने)स्थापना पूजा पाठ के लिए निशुल्क शिव के भक्तों को वितरण किया गया, शिव के भक्तों ने कहा बहुत अच्छा सरहनी कार्य इस प्रकार जनहित कार्यों में मिलजुल कर करेंगे सहयोग!
इस प्रकार संगठन की ओर से अच्छे-अच्छे कार्य करते रहेंगे और लोगों को जोड़ते रहेंगे अच्छे-अच्छे कार्यों में आईए जुड़े इस संगठन से
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन भारत छत्तीसगढ़ प्रदेश (जनसंपर्क प्रकोष्ठ) अध्यक्ष-संजू महाजन जी के साथ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कोमल साहू जी, बारतू राम वर्मा जी, शंकरानन्द शर्मा जी, नितेश देवांगन जी, लक्ष्मण देवांगन जी, लालचंद देवांगन जी, राजेंद्र देवांगन जी, बागेश(बिट्टू) सारथी जी, रूपलाल देवांगन जी, पोषण पटेल जी, बीरेंद्र देवांगन जी, पी राघव जी, शरद चोपकर जी सहित संगठन के सभी सदस्य के मार्गदर्शन एवं भरपूर सहयोग, आम जनता कर रहे संगठन की प्रशंसा!
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.