राजनांदगांव
थाना गेंदाटोला पुलिस की कार्यवाही
श्रीमान पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक श्रीमान राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमान दिलीप सिंह सिसोदिया के पर्यवेक्षण में आपराधिक तत्वों के विरुद्ध किए जा रहे कार्यवाही के तारतम्य में थाना गेंदाटोला में आज दिनांक 22.03.2025 को अनावेदक संतोष सिन्हा द्वारा ग्राम कुहिकला में अपने पत्नी आवेदिका को मेरे खिलाफ पुलिस में मारपीट गाली गलौज का शिकायत रिपोर्ट लिखाए हो कहकर वाद विवाद कर अशांति फैला रहा था मौके पर घर परिवार और पुलिस द्वारा समझाने पर और आक्रोशित होने लगा संगेय अपराध की आशंका पर बदमाश संतोष सिन्हा पिता स्वर्गीय बाहर राम सिंह उम्र 40 साल निवासी कुहिकला थाना गैंदाटोला जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ को धारा 170, 126, 135 (3) बी. एन. एस. एस. के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया जाकर जिला जेल राजनांदगांव में निरुद्ध किया गया है उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव प्रधान आरक्षक 414 केदारनाथ चंद्रवंशी आरक्षक 12 13 मोहित कुमार साहू आरक्षक के 489 दुर्गेश साहू आरक्षक 1976 अमर सिंह कंवर थाना स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.