Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, March 23, 2025

रात्रिकालीन अपराध नियंत्रण हेतु हुआ ब्लैक पैंथर स्क्वाड का गठन

 रात्रिकालीन अपराध नियंत्रण हेतु हुआ ब्लैक पैंथर स्क्वाड का गठन 



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 


सक्ती - जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने एवं संपत्ति संबंधी अपराधों पर पूर्ण नियंत्रण लाने के उद्देश्य से ब्लैक पैंथर स्क्वाड का गठन किया गया है। यह विशेष दस्ता रात्रि एक बजे से सुबह पांच बजे तक सक्रिय रहेगा और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखेगा। यह विशेष दस्ता कार / बाइक में मूवमेंट करेगा। इसमें एक प्रभारी होंगे और जोनल गश्त टीमों के अतिरिक्त यह नया विशेष स्क्वाड शहर में हो रहे रात्रिकालीन अपराधों पर संतुलन बनाने के लिये केंद्रित रहेगा। यह टीम केवल सक्ती शहर के लिये विशेष रूप से केंद्रित होगी , संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात रहकर एवं निरंतर मूवमेंट कर संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और अपराध की रोकथाम पर विशेष ध्यान देगी।


जन भागीदारी की अपील – 


पुलिस विभाग इस प्रयास में जन भागीदारी की अपेक्षा करता है। आम जनता से अपील है कि वे ईगल्स (गिद्ध) के रूप में हमारी सहायता करें। यदि रात्रि बारह बजे से सुबह पांच बजे के बीच आपको कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि नजर आती है , तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में 91 94791 89615 नंबर पर दें। 


सूचना देने के लिये आवश्यक विवरण - 


संदिग्ध व्यक्ति को कहाँ देखा गया ? कितने लोग थे ? हुलिया (कपड़े , रंग , कद-काठी , चेहरे के लक्षण आदि)। क्या वह बाइक , साइकिल , पैदल या किसी अन्य वाहन में था  ?उसकी स्थिति और गतिविधियाँ कैसी थीं (जल्दी में था , छुपकर चल रहा था , किसी के घर या दुकान के पास संदिग्ध रूप से खड़ा था , आदि) ? जैसे ही सूचना प्राप्त होगी , ‘Black Panther Squad’ तुरंत मौके पर पहुंचकर सत्यापन करेगा और आवश्यक कार्रवाही भी करेगा। प्रायः अप्रधान अनुसंधान में दौरान पाया गया है के कैमरे उपयुक्त स्थिति में नहीं हैं , या तो ख़राब हैं , या लाइट कनेक्शन के बंद होने की वजह से ऑपरेशन में नहीं हैं। आप सभी से अपील है कि ऐसे कैमरों को सुधरवा कर समाज के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाहन करें तथा इस प्रयास में पुलिस का सहयोग करें। यह पहल नागरिक सुरक्षा को सशक्त बनाने और अपराधों पर रोकथाम के लिये की गई है। पुलिस और जनता के संयुक्त प्रयास से ही हम अपने शहर को अधिक सुरक्षित बना सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad