Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, April 15, 2025

मध्यप्रदेश में जैन साधुओं पर हुए मारपीट एवम लूटपाट के संबंध आज जैन श्री संघ गुंडरदेही के द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।


भारत साहू जिला बालोद छत्तीसगढ़ 


मध्यप्रदेश में जैन साधुओं पर हुए मारपीट एवम लूटपाट के संबंध आज जैन श्री संघ गुंडरदेही के द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।



13 अप्रैल 2025 को मध्य प्रदेश के जावद विधानसभा क्षेत्र में सिंगोली के पास कछाला ग्राम के हनुमान मंदिर में रात्रि विश्राम हेतु ठहरे हुए जैन समाज के साधुओं से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनसे लूटपाट के इरादे मारपीट की गई एवं संतों को बुरी तरह से पीटा गया । 




ज्ञात हो की जैन साधु एवं साध्वी जी महाराज साहब अपने पास किसी भी प्रकार से रूपए पैसे आदि नहीं रखते ,भोजन भी शाकाहारी घरों से मांग कर ग्रहण करते हैं उपरोक्त शर्मनाक घटना से हम शर्मिंदा है  और जैन श्री संघ गुंडरदेही इस घटना की कड़ी निन्दा करती है हमारे सनातन धर्म हिंदुओं के आराध्य भगवान हनुमान जी के मंदिर पर बदमाशों ने शर्मनाक हरकत की है यह घटना न केवल समाज की शांति और अहिंसा के सिद्धांतों के खिलाफ है बल्कि मानवीय मूल्यों का भी अपमान है ।जैन धर्म हमें दया, करुणा, सहिष्णुता और सम्मान सीखता है और इस तरह की हिंसक घटनाएं हमारे उन आदर्शों को ठेस और हृदय को पीड़ा पहुंचती है अहिंसा को परम धर्म मानकर समस्त मानवता और सभी जीवो के कल्याण हेतु अपना जीवन जीने वाले संतों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं सुख साता की प्रार्थना करते हैं उक्त घटना को लेकर निष्पक्ष जांच प्रशासन द्वारा करवा कर जो भी इस घटना के अपराधी हैं उन पर कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग करते हैं ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं पर आकर अंकुश लग सके और पुनरावृति न हो साथ ही यह भी मांग करते हैं कि राष्ट्र की धरोहर इन जैन संतों के विहार के समय स्थानीय प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें।इसलिए आज जैन श्री संघ गुण्डरदेही के द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम  अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया ।


जैन समाज के साधुओं से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनसे लूटपाट के इरादे मारपीट की गई एवं बुरी तरह से पीटा गया जिसका विरोध विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष ने घोर निंदा की एवं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad