कुरवाई विदिशा मध्यप्रदेश
गाँव चलो अभियान अंतर्गत ग्राम लचायरा में कार्यक्रम आयोजित किया गया
सांसद बोली हम बहन भाई मिलकर क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे
कुरवाई-11 से 13 अप्रैल वस्ती/गाँव चलो अभियान अंतर्गत ग्राम लचायरा में कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें सागर संसदीय क्षेत्र की संसद डॉक्टर लता वानखेड़े विधायक हरि सिंह सप्रे जिला अध्यक्ष महाराज सिंह दांगी की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ । गांव चलो घर-घर अभियान अंतर्गत ग्राम के मंदिर में सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम अंतर्गत साफ-सफाई की गई । इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए *सांसद डॉ लता वानखेड़े द्वारा ने अपने उदबोधन में कहा* हमारी पार्टी का स्थापना दिवस हमने अभी 6 अप्रैल को मनाया इस श्रृंखला में हमारे यह सभी कार्यक्रम चल रहे हैं जिसमें हमारी पार्टी के सभी कार्यकर्ता गांव चलो बस्ती चलो अभियान में जुटे हुए हैं और आज इस श्रृंखला में यह कार्यक्रम है जिसमें हमने गांव चलो घर चलो अभियान के तहत हम सब यहां पर आए हुए हैं आज हम 18 करोड़ लोग भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं हम विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक दल है और हमारा एक ही लक्ष्य है भारत माता मां तेरा वैभव अमर रहे मां हम दिन चार रहे ना रहे । मुझे आप लोगो ने इतने बढ़ चढ़कर मतो से जिताया उसके लिए धन्यवाद में आप सभी से बादा करती हु इस क्षेत्र के विकास के लिए हम दोनों भाई वहन मिलकर कोई कसर नहीं छोड़ेंगे ।
*विधायक सप्रे ने अपने उद्बोधन में कहा* आज हनुमान जन्मोत्सव की सभी को शुभकामनाएं साथ ही आज हमारी सरकार की देन है के आज में यह बात गर्व से कहता हूं मध्यप्रदेश में एक घर बता दो जिसे सरकार कोई भी योजना का लाभ न मिला हो अगर ऐसा कोई मिलता है तो उसे 5100 रुपये राशि इनाम ,साथ ही एक और घोषणा इस मंच से करता हु की पूरे प्रदेश में एक परिवार ले आओ जिस घर मे मोटरसाइकिल न हो उसे 1100/- राशि इनाम । आज जब से केंद्र में हमारी सरकार और प्रदेश में हमारी सरकार बनी है तब से हर चेहरे में मुस्कान है। कभी कांग्रेस ने किसी को दो रुपये नहीं दिये ।लेकिन आज भाजपा सरकार में हर योजना लाभ दे रही लेकिन कभी आज तक कोई ने धन्यवाद नहीं दिया । प्रयागराज महाकुंभ सम्पन हुआ उसका असर है सभी की फसलो के हमे अच्छे दाम मिल रहे है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय मंत्री दिनेश शर्मा विधायक प्रतिनिधि सीताराम सैनी,मंडल अध्यक्ष, समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कार्यक्रम में आभार व्यक्त मंडल अध्यक्ष राजेश लोधी के द्वारा किया गया ।
सी एन आई न्यूज विदिशा मध्यप्रदेश से राधेश्याम कुशवाहा के साथ खिलान सिंह प्रजापति की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.