बालाघाट मध्य प्रदेश से
पत्रकार जूनियर हिंदुस्तानी की खबर
कलम से समझौता नहीं
अपनी बात निडरता से
,, सी,एन,आइ न्यूज़ ,,
अपराधियों पर नहीं दिख रहा पुलिस का डर
भीम आर्मी एकता मिशन के पदाधिकारी ने पुलिस प्रशासन पर अपराध और अपराधी पर अंकुश लगाने के लिए एसपी कार्यालय में किया गया आवेदन दिनदहाड़े लूट चाकू से हमला होने पर पुलिस प्रशासन से नाराजगी व्यक्त की और ऐसी घटनाओं पर तत्काल अंकुश लगे अपराधियों में पुलिस प्रशासन का डर कायम हो इसके लिए आवेदन किया
,बालाघाट में अपराधियों पर कानून का नहीं है डर,
कुछ दिन पूर्व पत्रकार मिलद ठाकरे पर चाकुओं से जानलेवा हमला किया गया नकाबपोसो ने खुलेआम पत्रकार पर जिस तरह से हमला किया इससे साफ होता है कि बालाघाट में पत्रकार सुरक्षित नहीं है जो पत्रकार निडरता से अपराधों को उजागर करता है माफिया को बेनकाब करता है ऐसे हमले होना कहीं ना कहीं देश का चौथा स्तंभ खतरे में नजर आ रहा है आखिर लोकल पत्रकार क्या अपनी सच्ची खबरों को जनता तक नहीं पहुंचा सकता आखिर कब मिलेगी पत्रकारों को सुरक्षा मिलेगी भी या नहीं घरों दुकानों मंदिरों में चोरी की घटना रुकेगी या नहीं सवाल बना हुआ है
क्राइम रिपोटर,
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.