Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, May 29, 2025

थाना छुरिया पुलिस द्वारा अवैध रूप से मवेशीयों को कत्लखाना ले जाने वाले आरोपियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही मवेशी तस्करी में संलिप्त 01 आरोपी गिरफ्तार

 थाना छुरिया पुलिस द्वारा अवैध रूप से मवेशीयों को कत्लखाना ले जाने वाले आरोपियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही



मवेशी तस्करी में संलिप्त 01 आरोपी गिरफ्तार


कुल 13 नग मवेशी कीमती 40000/-रूपये एवं वाहन क्रमांक MH 36 AA 2414 कीमती 800000/-रूपये  जुमला 840000/- रूपये जप्त


गिरफ्तार आरोपी- बादल मोहतुरे पिता दिगंबर उम्र 21 वर्ष साकिन इंदुरखा PS मोहाड़ी जिला भंडारा महाराष्ट्र


सीएन आई रिपोर्टर -विजय निषाद 


छुरिया -श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग (भा0पु0से0) के दिशा निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश ठाकुर, अतिरक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डोंगरगढ श्री आशिष कुन्जाम के मार्ग दर्शन में  जिले में चलाये जा रहे अवैध पशु तस्करी की रोकथाम हेतु थाना छुरिया पुलिस द्वारा पुनः कार्यवाही करते हुए दिनांक 29.05.2025 को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि पीकप वाहन क्रमांक MH 36 AA 2414 में अवैध रूप से मवेशी तस्करी होने की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार भुआर्य द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए हमराह उपनिरीक्षक ओमसिंह साहू एवं अन्य थाना स्टाफ एवं गवाहन के बोईरडीह चर्च के पास पहुंचकर नाकाबंदी किया गया। नाकाबंदी के दौरान डोंगरगांव की तरफ से आ रही पीकप वाहन क्रमांक MH 36 AA 2414  को रोकने का इशारा किया गया जो वाहन चालक द्वारा पुलिस को देखकर वाहन को भगा ले गया पीछा करने पर कुछ दूरी में जाकर वाहन को रोककर तीन व्यक्ति खेतो की ओर भागने लगे जिससे एक व्यक्ति पुलिस के पकड में आया अन्य दो व्यक्ति भाग निकले । पकडे गये व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम बादल मोहतुरे निवासी ग्राम इंदुरखा जिला भण्डारा महा0 का रहने वाला बताया तथा भागने वाले आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दिया वाहन के डाला से तालपतरी हटाकर चेक किया गया डाला के अंदर 10 नग गाय/बछिया तथा 03 नग बछडा बैल कुल 13 नग मवेशी कीमती 40000/-रूपये को बिना चारा-पानी के क्रुरतापूर्वक ठुस-ठुस कर भरना पाया गया उक्त मवेशियों को भण्डारा बाजार कत्लखाना ले जाना आरोपी द्वारा बताया गया । उक्त मवेशी एवं पीकप वाहन क्रमांक MH 36 AA 2414  कीमती 800,000/-रूपये जुमला कीमती 840000/-रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम, एवं धारा 4, 6, 10 कृषक पशु परि0 अधिनियम का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। जप्तशुदा कुल 13 नग मवेशी को नंदनी गौशाला हालेकोसा में सुरक्षार्थ रखा गया है। फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है । 



उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार भुआर्य, उपनिरीक्षक ओमसिंह साहू, सहायक उपनिरीक्षक एस0एल0कंवर आरक्षक अश्वन वर्मा, धर्मेन्द्र सिंह एवं आरक्षक भुनेश्वर वर्मा एवं अन्य थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad