Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, May 17, 2025

रामतराई छुरिया में चार दिवसीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर संपन्न भव्य मुर्दा रैली के साथ नशा मुक्ति का दिया संदेश उपसरपंच सहित 13 लोगों ने नशा न करने का लिया संकल्प

 रामतराई छुरिया में चार दिवसीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर संपन्न



भव्य मुर्दा रैली के साथ नशा मुक्ति का दिया संदेश


उपसरपंच सहित 13 लोगों ने नशा न करने का लिया संकल्प


छुरिया_ ग्राम पंचायत जयसिंग टोला के आश्रित ग्राम राम तराई विकास खंड छुरिया जिला राजनांदगांव छ ग के हाई स्कूल में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्ग दर्शन में गायत्री परिवार ट्रस्ट छुरिया द्वारा जिला स्तरीय चार दिवसीय व्यक्तित्व निर्माण युवा आवासीय शिविर सम्पन्न हुआ ।




 जिसका शुभारंभ थाना प्रभारी गैंदाटोला अरुण कुमार, ग्राम पंचायत के सरपंच दुलीचंद साहू, उपसरपंच शत्रोहन यादव,ग्राम पटेल इंदल साय धुर्वे, ग्राम प्रमुख पुरुषोत्तम साहू, मानेंद्र साहू ,समस्त पंचगणों एवं जिला राजनांदगांव संयोजक जय प्रकाश सिन्हा के द्वारा अखंड दीप प्रज्वलित करके किया गया ।कार्यक्रम के उद्देश्यों  और समय सारणी का संक्षिप्त परिचय तुलेश्वर कुमार सेन ने दिया ।  यहां पर चार दिन के लिए 14 ग्राम के 107 बच्चों का पंजीयन हुआ है इस शिविर में व्यक्तित्व निर्माण, कैरियर निर्माण, सफलता के सूत्र, स्वाध्याय के लाभ हानि, गायत्री और यज्ञ विज्ञान,नशा मुक्ति अभियान, वृक्षारोपण, जैविक कृषि, बाल संस्कार शाला आदि को बताया उसके बाद अध्यक्षीय स्वागत भाषण के रूप में सरपंच दुलीचंद साहू जी ने सभी बच्चों से आह्वान किया कि आप सभी लोग इस चार दिवसीय युवा शिविर का भरपूर लाभ ले दीदी और भैया द्वारा जो भी बताया जाएगा उसका लाभ पूरा पूरा ले घर परिवार को चार दिन के लिए भूल जाए।थाना प्रभारी गैदाटोला ने बच्चों को बताया कि यह शिविर आपके जीवन में बहुत काम आएगा किसी व्यक्ति का व्यक्तित्व निर्माण एक दिन में नहीं होता है उसके लिए प्रतिदिन अभ्यास करना पड़ता है, सफलता के लिए कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं होता है, हमारा दिनचर्य कैसे होना चाहिए ,अपने जीवन में अनुशासन का पालन जरूर करना,स्वयं की हित के साथ अपने ग्राम,समाज,राज्य और देशहित को भी ध्यान में रखना,मोटर सायकल चलाते समय सावधानी रखे आन लाइन/आफ लाइन ठगी से बचे,कोई भी फालतू या भ्रमित करने वाले मैसेज को न ही फॉरवर्ड करे न प्रोत्साहित करे,नशाखोरी आज पूरे घर परिवार समाज को बर्बाद कर रहा है बीड़ी,सिगरेट, शराब गांजा तम्बाकू गुटखा खाने पीने से हमे स्वयं बचना है और हमारे परिवार को भी बचाना है। जनपद पंचायत छुरिया सीईओ श्री होरिलाल साहू जी ने शिविरार्थीयों को पर्यावरण संरक्षण एवं जल संचयन  की महत्ता  को रेखांकित किया । जिला संयोजक जय प्रकाश सिन्हा ने इस आयोजन के लिए समस्त ग्रामवासियों ,  गायत्री परिवार ट्रस्ट छुरिया और अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया उपसरपंच सहित  13 युवकों ने नशा न करने का संकल्प लिया,5 बाल संस्कार शाला खुलेंगे,7 युवा मंडल बनेंगे और 80 बच्चों ने गुरुदेव के विचारों से जुड़ने का संकल्प लिया  3 बहनों का पुंसवन संस्कार 5 कुंडिय गायत्री महायज्ञ में किया गया।समापन सत्र के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत छुरिया के अध्यक्ष संजय सिन्हा. जनपद सदस्य. श्रीमती उत्तरा निषाद जी हेमिन साहू , प्रकाश मोटघरे ,उमेश दुग्गा   उपजाेन प्रभारी श्री जय प्रकाश सिन्हा,जिला समन्वयक kcg श्री प्रभात साहू ,जिला समन्वयक mmc श्री सी आर देवांगन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।इस शिविर में प्रमुख प्रशिक्षक के रूप में शीला सोनी सामाजिक कार्यकर्ता राज्य पाल पुरस्कृत शिक्षिका, अहिल्या साहू सामाजिक कार्यकर्ता ,अश्वनी शिवारे ,मंजू देवांगन,मीता ठक्कर ,आयुर्वेद अस्पताल गैंदा टोला से डॉक्टर तपेश्वर सिंह,भागवत शिवारे सामाजिक कार्यकर्ता,राज्य पाल शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षक नशा मुक्ति प्रचारक तुलेश्वर कुमार सेन,डॉक्टर देवेंद्र साहू, गीतू सिंह स्वास्थ्य एवं  समाज कल्याण विभाग राजनांदगांव गायत्री परिवार ट्रस्ट छुरिया से वरिष्ठ प्रमुख तुला राम साहू ,रमेश सिन्हा,योगेन्द्र वर्मा,अनिल कन्नौजे, नरेश चंद्रवंशी हुमेश,जितेंद्र,राजकुमार साहू ,  राज कुमार निषाद ,सुनील मंडलोई , हीरामन पड़ौती , रूपलाल सेन्द्राम, चंदू साहू , हृदय यादव,सोनबोईर जी ,घनश्याम ठाकुर , बीरू पटेल  ,चेतन साहू , लेखराम पटेल ,रमेश पड़ौती ,रामशंकर, परदेशी चंद्रवंशी ,सुख चंद जाता, मनी राम साहू,कामता साहू ,रुक्मणि सिंहा , लोमिन सोनबोईर,अशोक सलामे, सालिक राम साहू, वासु जी , डॉ साहू आदि  उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad