Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, May 30, 2025

पंडरीपानी भरुवामुड़ा के जंगल में मृत तेंदुए के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल,

 पंडरीपानी भरुवामुड़ा के जंगल में मृत तेंदुए के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल,




भूपेन्द्र सिन्हा, गरियाबंद/  छुरा :- वनपरिक्षेत्र छुरा के ग्राम पंडरीपानी भरुवामुड़ा के जंगल मे एक माह पूर्व वन्यजीव तेंदुआ के संदिग्ध मौत के बाद रहस्यमयी तरिके से तेंदुआ के अवशेष गायब मिले थे, वन विभाग लगातार तेंदुआ कि मौत के बाद शव के गायब अवशेष के साथ आरोपियों का पतासजी करने मे जुटा हुआ था





 मुखबिर के सुचना पर उक्त प्रकरण मे तीन लोगो को अवशेष के साथ पकड़ कर 14 दिन कि रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, उल्लेखनीय है कि एक माह पहले छुरा वनपरिक्षेत्र छुरा के ग्राम पंडरीपानी भरुवामुड़ा  कक्ष क्रमांक 298 मे पहाड़ के पास जंगल मे तेंदुपत्ता तोड़ रहे ग्रामीणों ने तेंदुआ को मृत अवस्था मे देख डर कर वापस गांव आ गये




 ये बात गांव के लोगो को पता चला तब गांव के युवकों ने दो दिन बाद मृत तेंदुवे का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया ग्रुप के माध्यम से वीडियो मिडिया तक पहुंची तब तीसरे दिन ज़ब मिडिया ने खुद घटना स्थल पहुंच कर देखा तो मृत तेंदुआ के कुछ अवशेष ही पड़े थे जिसकी जानकारी वनविभाग के अधिकारियो को दी गई।


 जानकारी के बाद वन विभाग हरकत मे आया और आनन फानन मे घटना स्थल पहुंचे साथ ही गरियाबंद वनमंडल के वनमंडलाधिकारी, उपवनमंडलाधिकारी डॉक्टरो के टीम के साथ घटना स्थल पहुंच कर घटना कि हर एंगल से जांच कर वन अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया वन परिक्षेत्र अधिकारी व समस्त स्टाफ द्वारा लगातार मामले मे पतासाजी मे लगे हुए थे तभी मुखबिर के सुचना पर विभाग ने 3 लोगो को पकड़ने मे सफलता हासिल कि है आरोपियों के पास से तेंदुआ का अवशेष भी बरामद किया गया तीनो आरोपी पंडरीपानी के आसपास के ही निवासी थे वन विभाग द्वारा उक्त अपराध मे पकड़े गये आरोपियों का नाम अशोक पिता चरण सिंग, जाति गोंड़, उम्र 48 वर्ष, ग्राम सेहरापानी, थाना व. तह. – छुरा, जिला गरियाबंद (छ०ग०) बीरबल यादव पिता दयाराम, जाति यादव, उम्र 28 वर्ष, ग्राम सेहरापानी, थाना व. तह. – छुरा, जिला गरियाबंद (छ०ग०) अशोक कमार पिता हीरु कमार, जाति कमार, उम्र 45 वर्ष, ग्राम पण्डरीपानी (कमार) थाना तह. – छुरा, जिला गरियाबंद (छ०ग०) उपरोक्त तीनो आरोपी को वन्यप्राणी का नाखून 03 नग, दांत 01 नग, बाल 03 नग को बेचने के प्रयास से निकले हुए थे जिन्हें ग्राम कोचबाय के चौराहा पर धर दबोचा गया इसी कड़ी में अशोक कमार पिता हीरु कमार, जाति कमार, उम्र 45 वर्ष, के निवास में दिनांक 28.05.2025 को छापामार कार्यवाही दौरान विभिन्न प्रजाति के वन्यप्राणी के अवशेष जैसे (पैर, मांस का टूकड़ा, पंख, बाल) आदि जप्त किया गया। प्रकरण की विवेचना प्रगतिरत है एवं तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर 14 दिन के न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। 


इस कार्यवाही में श्री धीरेन्द्र साहू वन परिक्षेत्र अधिकारी छुरा एवं श्री नदीम बरिहा वन परिक्षेत्र अधिकारी गरियाबंद एवं अधीनस्थ स्टॉफ श्री लोकेश्वर सिंह चौहान (उप वनक्षेत्रपाल), वनपाल कमल नेताम, कृष्ण कुमार साहू,  शिवलाल यादव, वन रक्षक छमेश्वर साहू, देवराम साहू, यादराम सिन्हा, पूरुषोत्तम ध्रुवा, तुलसी ध्रुव, रामध्वज मौर्य, वन परिक्षेत्र परसुली, पाण्डुका, गरियाबंद के स्टाफ एवं वन परिक्षेत्र छुरा में कार्यरत दै.वे.भो. की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad