Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, May 30, 2025

वाशिंग पाउडर खरीदी के नाम पर धोखाधड़ी करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

 वाशिंग पाउडर खरीदी के नाम पर धोखाधड़ी करने के तीन आरोपी गिरफ्तार 



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 


जांजगीर चाम्पा - अपने आपको होलसोल डीलर बताकर अस्सी हजार रुपये की वाशिंग पाउडर खरीदी के नाम से धोखाधड़ी करने वाले महिला सहित तीन आरोपियों को बहत्तर घंटे के भीतर साइबर टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना मुलमुला पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 

                                                पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रार्थी गणेश प्रसाद अग्रवाल निवासी वार्ड क्र 14 थाना शहर भाठापारा जिला बलौदाबजार थाना मुलमुला में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि गत दिवस 25 मई को अपने वाहन 407 में एक्टीव व्हाइट वासिंग पाउडर 110 बोरी कुल वजन 26 क्विंटल 40 किलो ग्राम कीमती  80,000 रूपये को लोड कर चालक जितेन्द्र बांधे को मुलमुला भेजा गया था। जो वासिंग पाउडर खरीदने वाला एक व्यापारी द्वारा वाहन चालक को झांसे में लेकर उक्त वासिंग पाउडर को अपने द्वारा लाये गये पीकअप बोलेरो वाहन में खाली कराकर षड्यंत्र पूर्वक बेईमानी से प्राप्त कर अपने साथ ले गया। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। धोखाधड़ी जैसे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय (आईपीएस) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में तत्काल साइबर टीम को  संदेहियों का पता तलाश करने निर्देशित किया। टेक्निकल इनपुट के आधार पर मुख्य आरोपी बिजेंद्र धृतलहरे को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपने अन्य सहयोगी चिन्तन धृतलहरे , सपना कुर्रे के साथ ग्राम कोसा में उक्त वांसिग पाउडर को छिपाकर रखना बताया। तीनो से पृथक पृथक पूछताछ करने पर 25 मई को मुलमुला से धोखाधड़ी कर ले जाना जुर्म करना स्वीकार करने पर समक्ष गवाहों के मेमोरण्डम कथन लिया गया। उन्होंने अपने-अपने कथन में बताया कि एक साथ योजना बनाकर गणेश प्रसाद अग्रवाल निवासी भाठापारा (किराना व्यवसायी) को मोबाईल के माध्यम से फोन कर अपने आप को किराना होलसेल डीलर बताकर एक्टीव व्हाईट वासिंग पाउंड 110 बोरी का आडर लेकर अपने आप को मुलमुला का व्यवसायी होना बताया तब व्यापारी गणेश प्रसाद अग्रवाल द्वारा 25 मई को अपने वाहन 407 में लोडकर चालक विजेन्द्र बांधे को मुलमुला भेजा गया व्यापारी द्वारा चालक विजेन्द्र से पैसा मांगने पर समान डिलवर के बाद नगदी देने का झांसा देकर मुलमुला बुलाया और उक्त वाहन से एक्टीव व्हाईट वासिंग पाउंड 110 बोरी को किमती 80000 रूपये को में अपने वाहन पीकअप बेलेरो मैक्स सफेद कलर क्र. सी.जी. 10 ए.जेड 0410 में  मजदूरो से लोडकराकर बिजेन्द्र कुमार घृतहरे ड्राईवर को झांसे में लेकर चलो आगे में पैसा दे रहा हूं कहकर बिजेन्द्र कुमार अपने एक्टीवा वाहन से वहां से भाग गया। चितन घृतलहरे अपने वाहन पीकअप में एक्टीव व्हाईट वासिंग पाउंड 110 बोरी को लोडकर व्यास नगर होते हुये मेरी मायका ग्राम कोसा थाना मुलमुला ठगी किये गये समान व्हाईट वासिंग पाउंड  को ग्राम कोसा थाना मुलमुला मायका घर में छिपाकर रखे है एंव घटना में प्रयुक्त वाहन को पीकअप एंव एक्टीवा मो.सा. को कोसा बजार चौक के पास खड़ा किये है। घटना में प्रयुक्त मोबाईल को विजेन्द्र कुमार घृतलहरे से गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। विवेचना दौरान आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाये जाने से  विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही निरीक्षक सागर पाठक साइबर सेल प्रभारी , साइबर टीम सउनि विवेक सिंह , प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा , आरक्षक शहबाज खान , गिरीस कश्यप , प्रदीप दुबे , थाना मुलमुला से सउनि हेमलाल महिलांगे , प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह , राजमणि द्विवेदी , आरक्षक राजा जयप्रकाश रात्रे का सराहनीय योगदान रहा। 


गिरफ्तार आरोपीगण -


बिजेन्द्र घृतलहरे उम्र 38 वर्ष निवासी - धुरवाकारी , थाना - पचपेड़ी ,  जिला बिलासपुर , चिंतन घृतहरे उम्र 44 वर्ष निवासी - हरदी , पोस्ट - ओखर  , थाना  - मस्तुरी ,  जिला -  बिलासपुर और सपना कुर्रे उम्र 29 वर्ष निवासी - पताईमोड , थाना - पचपेड़ी , जिला - बिलासपुर(छत्तीसगढ़)।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad