रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
गनियारी में 16 जोड़ियों का सामूहिक विवाह का आयोजन
16 जोड़ी का मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत विवाह हुआ
..ग्राम- गनियारी में श्रीमद् भागवत सभा स्थल पर मुख्यमंत्री
सामूहिक कन्या विवाह का भव्य आयोजन किया गया। माँ शीतला मंदिर के समीप चल रही श्रीमद् भागवत के कथा स्थल पर भगवान श्री परशुराम जयंती के (अक्ति तिहार) पावन अवसर पर मुख्यमंत्री सामूहिक निर्धन कन्या विवाह के अन्तर्गत 16 जोड़ीयों कन्या विवाह योजना अंतर्गत व्यास गद्दी से पंडित वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जीवन के परिजनों के उपस्थिति में विवाह संपन्न कराया है ।
निर्धन कन्या विवाह का आयोजन ग्राम पंचायत के समस्त पदाधिकारीयों, ग्राम सभा के समस्त सदस्यों श्रीराममानस मंडली के समस्त सरायों, माँगनबाड़ी के समस्त कार्यकर्ता मिततिनों, ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों को ग्राम के युवा वर्ग के सहयोग से बाजे-गाजे के साथ दूल्हा राजाओं का ग्राम भ्रमण निकाल करते हुए बारात निकाला गया। नवदम्यत्ति को अशीवाद आर्शीवाद देने के लिए अनुज शर्मा विधायक धरसीवा, नवीन अग्रवाल अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर , टिकेश्वर मनहरे अध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा, भाई शिशवशंकर जनपद सदस्य , अनिल सोनी पूर्व अध्यक्ष नगरबपंचायत खरोरा , विनोद देवांगन पूर्व सरपंच ग्राम-पंचायत केशला उपस्थित रहे।
इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र निर्मलकर, सरपंच, उपसरपंच, श्रीराम मानस मंडली के ओंकार साहु , गिरधारी लाल यादव , खुबी राम वर्मा ग्राम के युवा वर्ग साथ ही मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन सुरेश कुमार साहू ने किया। | साथ ही भगवताचार्य आशीष तिवारी का विशेष योगदान रहा ।ग्राम पंचायत समस्त पंचगण एवं समस्त के ग्रामवारी का सहयोग सराहनीय रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.