तमन्ना श्रीवास्तव ने कक्षा दूसरी में 97.5% लाकर विद्यालय का मान बढ़ाया है।तमन्ना श्रीवास्तव बावनकेरा सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा है।
महासमुंद जिले के ग्राम बावनकेरा में सरस्वती शिशु मंदिर संचालित है जो कक्षा पहले से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं लगती हैं यह विद्यालय किसी परिचय का मोहताज नहीं है विभिन्न उपलब्धियां को लेकर बावन केरा स्कूल संचालित है इसी विद्यालय में अध्यनरत तमन्ना श्रीवास्तव ने कक्षा दूसरी में 97.5 प्रतिशत लाकर विद्यालय का मान बढ़ाया है तमन्ना श्रीवास्तव एक होनहार छात्र हैं उनके पिता का नाम दामोदर श्रीवास्तव और माता का नाम अलका श्रीवास्तव है आचार्य दीदी के मार्गदर्शन में तमन्ना श्रीवास्तव ने 97.5% लाकर परिवार का गौरव बढ़ाया। इस विद्यालय के प्रधानाचार्य पारस सेन कक्षा आचार्य कामिनी अलका श्रीवास्तव पूजा साहू गीता दीवान किरण जोगी सुनीता ध्रुव रितु लोधी और परिवार एवं दोस्तों ने तमन्ना श्रीवास्तव के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.