Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, May 16, 2025

सुशासन तिहार अंतर्गत सिमगा ब्लॉक के ग्राम पंचयात केसदा में समाधान शिविरों का हुआ आयोजन

 सुशासन तिहार अंतर्गत सिमगा ब्लॉक के ग्राम पंचयात केसदा में समाधान शिविरों का हुआ आयोजन



सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट


बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचयात केसदा में राज्य शासन द्वारा सुशासन तिहार के अंतर्गत चलाए जा रहे समाधान शिविर आज जनता और प्रशासन के बीच संवाद और विश्वास का मजबूत सेतु बन चुका हैं। ग्रामीण इलाका, हर स्थान पर लगाए जा रहे इन शिविरों में नागरिकों की समस्याओं को सुनने और सुलझाने का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। इन समाधान शिविरों में विभागीय अधिकारी न केवल आवेदनों का त्वरित निराकरण कर रहे हैं, बल्कि जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी से शासन की योजनाओं की जानकारी भी नागरिकों तक पहुंच रही है। इससे अधिक से अधिक पात्र हितग्राही योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं।

सुशासन तिहार अंतर्गत आज केसदा  में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में ग्राम केसदा के अंतर्गत नवागॉव, कामता,झिरिया, केसदा, रिंगनी, औरेठी, डोगरिया,पौसरी, बिनैका, लांजा, से प्राप्त आवेदनों का निराकरण करते हुए शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इसी तरह नागरिकों द्वारा प्रस्तुत शिकायतों और मांगों पर मौके पर ही अधिकारियों द्वारा विभागीय कार्यवाही शुरू की जाती है, जिससे लोगों को लंबी प्रक्रिया का सामना नहीं करना पड़ता। समाधान शिविरों के माध्यम से न सिर्फ आमजन की समस्याओं का निराकरण हो रहा है, बल्कि शासन की योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाने की दिशा में भी यह एक सशक्त पहल बनकर उभर रहा है। नागरिक समाधान शिविरों में मिल रही तत्काल राहत को लेकर शासन-प्रशासन के प्रति आभार प्रकट कर रहे हैं।सुशासन तिहार के तहत आयोजित समाधान शिविर में प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया गया। सभी विभागीय अधिकारियों ने निराकरणों का वाचन किया। शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नन्हें शिशुओं का अन्नप्राशन का आयोजन किया गया तथा गर्भवती माताओं की गोदभराई की गई। शिविर में पात्र हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने अवलोकन किया। स्टॉल में अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। शिविर में ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या में रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर, मधुमेह का परीक्षण कराया। स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यकता अनुसार दवाईयों का वितरण किया गया। शिविर में जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad