भाजपा मंडल बसना अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने अपने बूथ के अंतिम छोर धनापाली में बैठक हुआ संपन्न
बसना महासमुंद से कुंजराम यादव के साथ गोवर्धन नंदे की रिपोर्ट
बसना मंडल के अंतिम बूथ में पहुंचकर भाजपा का जनाधार बढ़ाने का अथक प्रयास किया जा रहा है बसना मंडल अध्यक्ष भैया नरेंद्र यादव जी द्वारा
आज बसना मंडल अंतर्गत धानापाली शक्ति केंद्र के बूथ ग्राम पंचायत पलसापाली ब में भरतीय जनता पार्टी बसना के मंडल अध्यक्ष श्री नरेन्द्र यादव एवम शक्ति केंद् सहसंयोजक श्री खिरसागर साव जी, बूथ अध्यक्ष विद्याचरण श्रीवास जी, भाजपा नेता परदेशी पटेल जी, आयुष अग्रवाल जी मुरलीधर पटेल जी, शशीकांत बारीक जी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरस्वती देवघर चौहान के साथ पलसापाली के ग्रामीण जनताओं के साथ केंद्र एवम राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं प्रधान मंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, एक देश एक चुनाव एवम सरकार की विभिन योजनों पर चर्चा की गई एवम उनकी समस्याओं को सुना,तथा समस्याओ का निराकरण करने का आश्वासन श्री नरेन्द्र यादव जी द्वारा दिया गया ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पलसपाली बूथ अध्यक्ष श्री विद्याचरण श्रीवास जी , सरपंच उपेंद्र सिदार जी, जगन्नाथ पटेल जी, रूपधर चौधरी जी, चैनसिंह नायक जी, गोकुल पटेल जी, लवकुमार पटेल जी, शशीकांत बारीक जी ,सेटकुमार चौहान जी, सदराम चौहान जी एवं भारतीय जनता पार्टी के जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवम भारी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थिति रहे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.