मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज रीवा और सीधी जिले के दौरे पर.....
लाड़ली बहनों के खातों में 1552 करोड़ 38 लाख रूपये करेंगे अंतरित.....
प्रातः 10 बजे भोपाल से सिरमौर विधानसभा रीवा के दिव्यगंवा रवाना
सुबह 11.30 बजे दिव्यगंवा वि.स.सिरमौर में शासकीय बिरसा मुंडा महाविद्यालय दिव्यगंवा के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण
दोपहर 12.35 बजे दिव्यगंवा से सीधी विधानसभा के सीधी खुर्द तहसील गोपदबनास रवाना
दोपहर 12.55 बजे सीधी खुर्द - गोपदबनास में स्थानीय कार्यक्रम
लाड़ली बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना की मई माह की 24वीं किस्त 1552 करोड़ 38 लाख रूपये अंतरित करेंगे।
56 लाख 68 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ रूपए की राशि अंतरित करेंगे।
25 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की 57 करोड़ रुपए की राशि भी उनके खातों में सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे।
विभिन्न योजनाओं की राशि हितग्राहियों के खातों में अंतरित करेंगे
दोपहर 2.50 बजे नगर परिषद मझौली (धौहनी जिला सीधी) में विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन
शाम 5.25 बजे भोपाल आगमन
शाम 5.40 बजे रोशनपुरा चौराहा - तिरंगा यात्रा


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.