Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, May 28, 2025

सुख चैन से जियो, रोटी खाओ, वरना मेरी गोली तो है ही… भुज से पाकिस्तान को PM मोदी का सीधा संदेश: प्रधानमंत्री आवास में लगेगा सिंदूर का पौधा, महिलाओं ने की भेंट

 सुख चैन से जियो, रोटी खाओ, वरना मेरी गोली तो है ही… भुज से पाकिस्तान को PM मोदी का सीधा संदेश: प्रधानमंत्री आवास में लगेगा सिंदूर का पौधा, महिलाओं ने की भेंट



 सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। 


प्रधानमंत्री  श्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के भुज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा, “सुख चैन से जियो, रोटी खाओ, वरना मेरी गोली तो है ही।” पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को दोहराते हुए कहा कि भारत की नीति आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (26 मई 2025) को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि यह भारत की इस प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पीएम ने कहा, “भारत पर्यटन में विश्वास करता है, जो लोगों को एकजुट करता है, लेकिन पाकिस्तान जैसे देश आतंकवाद को ही अपना पर्यटन मानते हैं, जो वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है।


पीएम मोदी ने पाकिस्तान की जनता, खासकर युवाओं और बच्चों को संबोधित करते हुए भावुक अपील की। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की फौज और सरकार ने आतंकवाद को धंधा बना दिया है। ये लोग आतंक से पैसा कमाते हैं, और इसकी कीमत वहाँ के मासूम बच्चे और युवा चुकाते हैं।” उन्होंने पाकिस्तानी युवाओं से सवाल किया, “क्या तुम ऐसे शासन और फौज का साथ दोगे, जिसने तुम्हारा भविष्य बर्बाद कर दिया? अब फैसला तुम्हें करना है।” पीएम ने कहा कि पाकिस्तान में बच्चे स्कूल नहीं जा पाते, युवाओं को नौकरी नहीं मिलती, और माँओं को बिजली-पानी के लिए तरसना पड़ता है। यह सब वहाँ की सत्ता की गलत नीतियों का नतीजा है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत के जवाब से पाकिस्तान घबरा गया। उन्होंने कच्छ सहित सीमा क्षेत्रों में ड्रोन भेजे… 1971 के युद्ध में कच्छ की बहादुर महिलाओं ने 72 घंटे में भुज के रनवे को ठीक करके पाकिस्तान के दुष्प्रचार को हराया था… वो महिलाएंँ मुझसे मिलीं, मुझे आशीर्वाद दिया और एक सिंदूर का पौधा भेंट किया। इसे पीएम हाउस में लगाया जाएगा।


पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भारत की संप्रभुता को चुनौती देगा, उसे बिना किसी अपवाद के परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर एक सैन्य अभियान से कहीं अधिक है। यह मानवता की रक्षा और आतंकवाद को खत्म करने का मिशन है।


पीएम ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने पाकिस्तान को कार्रवाई का मौका दिया, लेकिन जब उसने कुछ नहीं किया, तो भारतीय सशस्त्र बलों को पूरी छूट दी गई। उन्होंने कहा, “हमारे बहादुर सैनिकों ने आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमला किया, बिना किसी नागरिक क्षेत्र या निर्दोष लोगों को नुकसान पहुँचाए। यह हमारी सेना की क्षमता और अनुशासन का प्रमाण है।


प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत की लड़ाई आतंकवाद और उसे पनाह देने वालों से है। उन्होंने कहा, “बँटवारे के बाद जिस देश (पाकिस्तान) का जन्म हुआ, उसका एकमात्र लक्ष्य भारत से दुश्मनी और नुकसान पहुँचाना है। लेकिन हमारा लक्ष्य गरीबी दूर करना, अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और विकसित भारत बनाना है।” पीएम ने गुजरात में 53,400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया, जिसमें बिजली, सड़क, पानी और सौर ऊर्जा से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad