रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
ग्राम भूमिया में श्रीमद् भागवत महापुराण यज्ञ सप्ताह व वार्षिक श्रद्धा कार्यक्रम का आयोजन 22 जून से
खरोरा,
ग्राम भूमिया में स्वर्गीय श्रीमती सहोदरा बाई साहू की पुण्य स्मृति में श्रीमद् भागवत महापुराण यज्ञ सप्ताह, पोथी पाठ एवं वार्षिक श्रद्धा कार्यक्रम का आयोजन 22 जून से किया जा रहा है। यह आयोजन साहू परिवार द्वारा विगत दो वर्षों से श्रद्धापूर्वक किया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ 22 जून को वेदी पूजन व भागवत पाठ से होगा तथा 28 जून को महाविसर्जन एवं श्राद्ध के साथ इसका समापन होगा। इस सात दिवसीय आयोजन में कथा वाचन का पावन कार्य प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित श्री रामकृष्ण शुक्ला जी (मोदेश्वर धाम, मोहदा वाले) के द्वारा संपन्न किया जाएगा।
इस धार्मिक अनुष्ठान में अधिक से अधिक श्रद्धालु जनों एवं क्षेत्रवासियों की उपस्थिति अपेक्षित है। आयोजनकर्ता श्री रामनाथ साहू, श्रीमती प्रतिमा साहू एवं समस्त साहू परिवार—संतोष, पार्वती, मनोज, मोहिनी, डागेश्वर, आरती—सभी ने श्रद्धालुओं से इस पुण्य आयोजन में सहभागी बनने की अपील की है।
राधे-राधे। श्रीकृष्ण भगवान की जय। राधारानी की जय।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.