अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयुष्मान आरोग्य मंदिर कनेरी में योगाभ्यास कराया।
छुरिया-- विकासखंड डोंगरगढ़ के वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत कनेरी में संचालन, आयुर्वेद,योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा ,युनानी, सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशन राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के योजनानुसार ,जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ शिल्पा मिश्रा राजनांदगांव छ ग के कुशल मार्गदर्शन में 17 जुन से 21 जुन पांच दिवसीय योग शिविर रखा गया था।
जिसकी समापन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किया गया है।शिविर का थीम "योगा संगम एवं हरित योग" रखा गया था।
।योग शिविर के समापन के दौरान योग शिविर प्रभारी डॉ मेघा मेश्राम ने कहा कि योग से मानव का सर्वांगीण विकास होता है। जिससे मानव का शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य उत्तम होता है। योग हमारे अंदर छुपी हुई क्षमताओं को खोलने की चाबी है। यह हमारी आंतरिक शक्ति को जागृत करता है और हमें हमारी सच्ची प्रकृति को पहचानने में सहायता करता है। इस दौरान योग साधकों को योगिंग जोगिंग, सूर्य नमस्कार, सूक्ष्म व्यायाम, आसन, प्राणायाम, ध्यान, यजन, भजन व कीर्तन के साथ संगीतमय योग कराया गया। उन्होंने बताया कि योग शरीर, मन व भावनाओं को संतुलित करने और तालमेल बनाने का एक साधन है।
साथ ही शिविर के दौरान मध्य में "एक पेड़ मां के नाम" के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया एवं ग्रामीण वासियों को पौधा वितरण किया गया।
शिविर में फार्मासिस्ट दिलीप साहु, योग प्रशिक्षक करुणा सुरसावंत ,पी टी एस शैलेन्द्र कंवर, सरपंच मदन यादव,हेड मास्टर रट्टू लाल चंद्रवंशी ,पंचगण एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। योग के पश्चात अंकुरित चन मूंग एवं औषधीय काढ़ा का वितरण किया गया।
सीएन आई न्यूज से विजय निषाद की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.