डोगेश्वर महादेव धाम में हुआ भब्य कवि सम्मेलन
छत्तीसगढ़ - ( हितेश मानिकपुरी ) बाबा डोंगेश्वर महादेव धाम नर्मदा चोड़रा धाम में भोरमदेव साहित्य सृजन मंच के बैनर तले वरिष्ठ कलमकार राजकुमार मसखरे जी के जन्म दिवस के पावन अवसर में आयोजित कवि सम्मेलन सह काब्य गोष्ठी का शानदार जानदार सफल आयोजन हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में खैरागढ़ से जाने-माने वरिष्ठ साहित्यकार आदरणीय विनय शरण सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में गंडई से जाने-माने वरिष्ठ साहित्यकार डाँ. पीसीलाल यादव जी की गरिमामय उपस्थिति रही।साथ ही साथ भोरमदेव साहित्य सृजन मंच के अध्यक्ष श्री कुंज साहू, वरिष्ठ कलमकार बोधन चंदेल एवं लक्षक्षू यादव ने मंच को सुशोभित किया।
।
माँ शारदा की पूजा से आरंभ हुआ पावन मंच राजकुमार मसखरे जी का जन्मदिन केक काटकर लगातार छय घंटे तक गीत गजल कविता की फुलझड़िया बिखेरता हुआ हँसी और ठहाको से गुंजता रहा। विभिन्न क्षेत्रों से आये पर्यटकों ने भी कार्यक्रम का भरपूर मजा लिया। भोरमदेव साहित्य सृजन मंच के कलमकारों के अलावा दूर-दूर के कलमकारों ने भी इसमें अपनी सहभागिता निभाकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजकुमार मसखरे, कमलेश शर्मा बाबू,संजू उइके,रिखीराम दुजहा, घनश्याम अलकरहा, धर्मेन्द्र हरहा, चिंताराम धुरवे, रामकुमार साहू,धर्मेन्द्र जंघेल, मुकेश साहू,हेमसिंग साहू, दिलीप पुडेटी,पारस जंघेल,शिव कुमार साहू, टीकाराम देशमुख, गायत्री श्रीवास,डेलिसा साहू, मास्टर ओजस सहित अन्य कलाकारों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.