सोख्ता गड्ढा पानी को बर्बाद होने से बचाता है और भूजल स्तर को बढ़ाने में मदद करता है:-किरण रविन्द्र वैष्णव
छुरिया:- वर्षा के जल को संरक्षण करने के उद्देशय से हर गांव घर में सोखता गढ्ढ़ा बनाने व वृक्षारोपण करने दो दिवसीय महाअभियान चलाया जा रहा है।जिसकी शुरुआत आज भंडारपुर से की गई।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने ग्रामवासी के घर में खोख्ता गढ्ढ़ा बनाकर अभियान की शुरुआत की। व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने कहा कि सोख्ता गड्ढा पानी को बर्बाद होने से बचाता है और भूजल स्तर को बढ़ाने में मदद करता है।सोख्ता गड्ढा पर्यावरण को साफ रखने में मदद करता है क्योंकि यह गंदे पानी को साफ करके जमीन में रिसने देता है. जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव ने सभी से आवाहन किया कि अपने अपने घरो पर खोख्ता गढ्ढ़ा बनाकर वर्षा के जल का संरक्षण करें क्योंकि जल है तो कल है। साथ ही एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाएं क्योंकि वृक्ष से हमें फल फूल व शुद्ध आक्सीजन प्राप्त होता है। साथ ही इस अवसर पर प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने का भी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव द्वारा अवाहन किया गया।अवसर पर जनपद पंचायत सभापति उत्तरा निषाद,सीमा चंन्द्रवंशी संरपच,दसरथ चंद्रवंशी ग्राम पटेल, रमेश चंद्रवंशी,मुनबाई चंद्रवंशी, यशोदा पटेल, यशोदिया साहु,चुनुराम साहु, गैंदालाल साहु, सावित्री चंद्रवंशी, संजू साहु पंच, हेमंत साहु आवास समन्वयन, धनंजय जंगीर, दुर्गा सिन्हा पीआपी, दीपा सिन्हा,खिलेश्वरी सिन्हा,समेत ग्रामवासी उपस्थित थे।
सीएन आई न्यूज से विजय निषाद की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.