महादेव घाट रोड व्यापार कल्याण संघ की आवश्यक बैठक की गई ,लिए गये अहम निर्णय ।
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी।
रायपुर-महादेव घाट व्यापारी संघ द्वारा आवश्यक बैठक कि गई जिसमें सभी व्यापारियों द्वारा ऑनलाइन व्यापार को रोकने हेतु "लाखे नगर चौक से रायपुरा ब्रिज तक" सभी तरह के व्यापारियों के लिए जिसमें जूता चप्पल मोबाइल कपड़े गारमेंट हार्डवेयर बर्तन फैंसी स्टोर चश्मा घर स्टेशनरी किराना टेलरिंग फर्नीचर आदि विभिन्न तरह के व्यवसाय व्यापार करने वाले लोगों के लिए विशेष उपहार योजना के तहत सभी दुकानदारों को शामिल कर कूपन के माध्यम से ड्रा निकालकर उपहार योजना रखने की चर्चा हुई। जिसके अंतर्गत एक्टिवा फ्रिज वाशिंग मशीन प्रेशर कुकर घड़ी प्रत्येक ₹500 की खरीद पर एक इनामी कूपन दुकानदार के द्वारा दिया जाएगा यह उपहार योजना महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ के सहयोग से होगी इस योजना से आम जनता आम लोग अपने क्षेत्र के स्थानीय व्यापारियों से सामान खरीद सकेंगे जिससे ऑनलाइन हमारे क्षेत्र में प्रतिबंधित हो सके क्योंकि समय में आम जनता को स्थानीय व्यापारी ही मदद करते हैं ऑनलाइन ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म वाले नहीं इसलिए वोकल फॉर लोकल के अंतर्गत व्यापारियों में उम्मीद जताई कि इस योजना से ऑनलाइन खरीदी को रोका जा सकता है। ऐसा पूरा विश्वास है।इनामि योजना का ड्रा दीपावली के बाद आम जनता के बीच निकाला जाएगा
इसके साथ ही अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृतक परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए व्यापारियों ने 2 मिनट का मौन रख विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की उपरोक्त बैठक में महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ के अध्यक्ष विमल बाफना ,राम चौरसिया ,विनोद जोशी ,वैभव सालुंखे ,विनोद जैन ,मोहन पटेल ,टिंकू वाधवानी ,ईश्वर सिंह ,विवेक गर्ग, रवि रावतानी ,विजय जैन ,तुषार दाते, नरेश सुराना सहित क्षेत्र के अनेक व्यापारी उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.