कबीरधाम पुलिस
हत्या की वारदाता का कबीरधाम पुलिस ने किया त्वरित खुलासा — मृतक के पुत्र ने आवेश में की थी हत्या
थाना तरेगांव जंगल अंतर्गत हत्या के प्रकरण में कबीरधाम पुलिस द्वारा त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल तथा अनुभागीय पुलिस अधिकारी बोड़ला श्री अखिलेश कौशिक के निर्देशन में थाना तरेगांव जंगल पुलिस टीम ने सतर्कता और परिश्रमपूर्वक आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।
दिनांक 13 जून 2025 को प्रार्थी तिहारी बैगा निवासी बंधौरा थाना तरेगांव जंगल द्वारा मौखिक सूचना दी गई कि उसके गांव के तिहर सिंह धुर्वे ने आकर बताया कि सिंगरू बैगा मृत अवस्था में अपने खेत बाड़ी में कंबल से ढका पड़ा है। सूचना पर पुलिस व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और देखा कि मृतक सिंगरू बैगा अपने खेत बाड़ी में मृत पड़ा हुआ था। पास ही उसका जैकेट, गमछा, सेंडो, स्टील का लोटा और बांस का हरा डंडा पड़ा था। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।
मौके पर की गई प्रारंभिक पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर मृतक के पुत्र सोनसिंह बैगा से पूछताछ की गई, जिसने स्वीकार किया कि दिनांक 13 जून 2025 को रात्रि में दलदली से घर लौटते समय उसके और उसके पिता सिंगरू बैगा के बीच वाद-विवाद हुआ था। गुस्से में आकर सोनसिंह ने बांस के डंडे से अपने पिता पर कई वार किए, जिससे वे बेहोश हो गए और बाद में उनकी मृत्यु हो गई। आरोपी ने यह भी बताया कि उसने मृतक पर कंबल डाल दिया था तथा घटना के समय पहने अपने वस्त्र खून के धब्बों सहित घर में छुपा कर रख दिए थे। आरोपी के मेमोरण्डम कथन के आधार पर खून लगे कपड़े और घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा जप्त किया गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी सोनसिंह बैगा को दिनांक 14 जून 2025 को दोपहर 12:30 बजे विधिवत गिरफ़्तार किया गया। गिरफ़्तारी की सूचना आरोपी के परिजनों को दी गई है। प्रकरण की विवेचना जारी है तथा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
कबीरधाम पुलिस इस प्रकार की संवेदनशील घटनाओं में तत्परता और निष्पक्षता से कार्रवाई कर रही है, ताकि जिले में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे। उपरोक्त कार्यवाही में थाना तरेगांव प्रभारी निरीक्षक संग्राम सिंह एवं
सहायक उपनिरीक्षक बोनीफास मिंज, प्रधान आरक्षक 398 वीरेंद्र बंजारे , आरक्षक 913 लिखीराम मरकाम का विषय योगदान रहा
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.