Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, June 5, 2025

मोबाइल धारकों को वितरित किया गया गुम मोबाइल जिला पुलिस का सराहनीय पहल

 मोबाइल धारकों को वितरित किया गया गुम मोबाइल 



जिला पुलिस का सराहनीय पहल 


अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 


जांजगीर चाम्पा - पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (आईपीएस) द्वारा आज अलग - अलग क्षेत्रों से बरामद किये गये मोबाइल को मोबाइल धारक (मालिक) को वितरित किया गया।‌ गुम मोबाइल धारकों द्वारा अपना मोबाइल पाने से उन लोगों के चेहरे में मुस्कुराहट देखने को मिली। इन मोबाइल धारकों द्वारा अपनी एंड्रॉइड फोन के गुम होने की सूचना थाना / चौकी में दिया गया था , जिसका पतातलाश व खोजबीन साइबर सेल जांजगीर द्वारा किया जा रहा था। सीईआईआर पोर्टल जो गुम मोबाईल की जानकारी हेतु भारत सरकार द्वारा लॉच किया गया है , जिसके माध्यम से कुल 115 मोबाईल कीमती पंद्रह लाख रूपये को बरामद कर मोबाईल स्वामी को सुपुर्द किया गया। इस अभियान के तहत जांजगीर चाम्पा जिले के अलावा बिलासपुर ,  कोरबा , रायगढ़ , रायपुर , दुर्ग , सक्ती एवं अन्य स्थानों से गुम मोबाइलों को बरामद किया गया। इस दौरान यदि किसी व्यक्ति को रास्ते मे कोई मोबाइल गिरा हुआ मिले तो उसे तत्काल नजदीकी थाने में जमा करने और अच्छे नागरिक होने का परिचय देने हेतु सुझाव दिया गया। कोई दुकानदार बिना बिल दिये जिसमे आईएमईआई ना लिखा हो उसे कतई ना खरीदने का सुझाव दिया गया क्योंकि हो सकता है वो मोबाइल चोरी का हो या किसी अन्य घटना में उपयोग किया गया हो। इसी तारतम्य में उपस्थित लोगो को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सायबर क्राईम एवं सायबर फ्राड से संबंधित जानकारी देते हुये इससे बचाव का उपाय एवं उसकी उपयोगिता के बारे तथा महिला सुरक्षा संबंधित जानकारी दिया गया। गुम /चोरी हुये मोबाईल फोन को बरामद करने के दौरान साइबर टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण कर वर्तमान में चला रहे मोबाईल धारक से गुम होने या चोरी की मोबाईल उसके द्वारा चलाये जाने की जानकारी देकर उसे सायबर सेल जांजगीर चाम्पा में जमा कराने कहने पर मोबाईल धारक द्वारा मोबाईल फोन को बंद भी कर दिया जाता था। जिस पर साइबर टीम द्वारा अन्य राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर मोबाईल धारक को तस्दीक कराकर उनसे मोबाईल फोन बरामद कर थाने में जमा कराया जाता था। उसके पश्चात अन्य राज्यों एवं विभिन्न जिलों से मोबाईल फोन को कोरियर के माध्यम से मंगाया गया है। इस दौरान कुछ मोबाईल धारको को गुम मोबाईल चलाये जाने के बारे में बताये जाने पर स्वयं से भी कोरियर कराया गया है।  जांजगीर चाम्पा पुलिस समस्त जनता से अपील करती है, कि मोबाईल फोन गुम / चोरी होने  की स्थिति में तत्काल सीईआईआर डाट जीओव्ही डाट इन पोर्टल में गुम होने के संबंध में जानकारी भेजे एवं अपने नजदीकी थाना / सायबर सेल से संपर्क करें , जिससे मोबाईल फोन का किसी भी अपराध में उपयोग ना हो सके। अपने मोबाईल फोन को हमेशा पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखें। जागरूक रहकर ही किसी भी प्रकार के सायबर अपराध से बचा जा सकता है। मोबाइल वितरण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के नेतृत्व में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक , प्रधान आरक्षक विवेक सिंह , आरक्षक सिदार सिंह पैकरा , आनंद किशोर सिंह , विशाल कौशिक , गिरीश कश्यप , प्रदीप दुबे , श्रीकांत सिंह , शाहबाज अहमद , हजारी लाल मेरसा और महिला आरक्षकी दिव्या सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad