बिहार को PM मोदी ने दी ₹10000 करोड़ की योजनाएँ, वंदे भारत भी: सीवान में बोले- डबल इंजन सरकार लेकर आई विकास।
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी।
बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने सीवान में जनसभा को संबोधित करते हुए आरजेडी, कॉन्ग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पंजा और लालटेन ने मिलकर बिहार राज्य को पलायन का प्रतीक बना दिया। उन्होंने कहा कि जंगलराज वाले वापसी का मौका ढूँढ रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा, “मेरे बिहारी भाई-बहन कठिन से कठिन परिस्थिति में काम करके दिखा देते हैं। वो कभी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करते। लेकिन, पंजे और लालटेन वालों ने मिलकर बिहार के स्वाभिमान को बहुत ठेस पहुँचाई है। इन लोगों ने ऐसी लूट-खसोट मचाई की गरीबी बिहार का दुर्भाग्य बन गई।
पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि अनेक चुनौतियों को पार करते हुए नीतीश जी के नेतृत्व में NDA सरकार बिहार को विकास की पटरी पर वापस लाई है और मैं बिहार वासियों को विश्वास दिलाने आया हूँ कि हमने भले बहुत कुछ किया हो, करते रहे हैं, करते रहेंगे। लेकिन इतने से शांत होकर रहने वाला मोदी नहीं है। मुझे तो अभी बिहार के लिए और भी बहुत कुछ करना है।
पीएम मोदी ने आगे कहा, “जिस बिहार ने सदियों तक भारत की प्रगति को नेतृत्व दिया. उसको पंजे और लालटेन के शिकंजे ने पलायन का प्रतीक बना दिया था। पंजे और लालटेन वालों ने मिलकर बिहार के स्वाभिमान को गहरी ठेस पहुँचाई है। इन्होंने ऐसी लूट-खसोट मचाई कि गरीबी, बिहार की नियति बन गई। आपने मिलकर बिहार से जंगलराज का सफाया किया है। यहाँ के हमारे नौजवानों ने तो 20 साल पहले के बिहार की बदहाली सिर्फ किस्सों और कथाओं में ही सुनी है। उन्हें अंदाजा ही नहीं है कि जंगलराज वालों ने बिहार की क्या हालत बना दी थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर सीवान पहुँचे। यहाँ उन्होंने राज्य को 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की अलग अलग विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने कई बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया, जिनका उद्देश्य बिहार के बुनियादी ढाँचे और आम लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना है।
प्रधानमंत्री मोदी ने पटना-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन से क्षेत्रीय संपर्क बेहतर होगा और यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने वैशाली-देवरिया रेलवे लाइन परियोजना की भी शुरुआत की, जिसकी लागत लगभग 400 करोड़ रुपये से अधिक है।
सीवान और सासाराम में सीवरेज नेटवर्क, आरा और सीवान में जलापूर्ति परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। इन परियोजनाओं की कुल लागत 5,736 करोड़ रुपये है। इससे शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता और पानी की आपूर्ति की स्थिति में सुधार होगा।
प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 53,666 बेघर लोगों को पहली किस्त प्रदान की। इसके अलावा, 6,684 शहरी गरीब परिवारों को उनके नए घरों की चाबी सौंपी गई, जिससे उन्हें स्थायी और सुरक्षित आवास मिलेगा।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के विकास के लिए डबल इंजन सरकार प्रतिबद्ध है साथ ही आने वाले वर्षों में और भी योजनाएँ शुरू की जाएँगी। उन्होंने बिहार की जनता से लोकसभा चुनाव 2024 में मिले समर्थन के लिए आभार भी जताया। इस कार्यक्रम के दौरान कई केंद्रीय और राज्य स्तरीय नेता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.