Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, July 29, 2025

शासकीय पीजी कॉलेज कवर्धा में ₹1.22 करोड़ के गबन के प्रकरण में मुख्य आरोपी प्रमोद वर्मा गिरफ्तार, न्यायालय में पेश कर भेजा गया जेल

 कबीरधाम पुलिस



शासकीय पीजी कॉलेज कवर्धा में ₹1.22 करोड़ के गबन के प्रकरण में मुख्य आरोपी प्रमोद वर्मा गिरफ्तार, न्यायालय में पेश कर भेजा गया जेल



कवर्धा, 29 जुलाई 2025 – शासकीय आचार्य पंथ गंध मुनि नाम साहेब स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा में करोड़ों रुपये के गबन के प्रकरण में आज एक अहम कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी प्रमोद कुमार वर्मा, सहायक ग्रेड-2 को गिरफ्तार किया है। आरोपी को विधिसम्मत न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।



यह संपूर्ण कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री कृष्णा चंद्राकर के नेतृत्व में की गई।


उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय प्रबंधन और जनभागीदारी समिति अध्यक्ष रिंकेश वैष्णव की शिकायत पर कॉलेज संचालन में गंभीर वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर दिनांक 21 मई 2024 को थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 728/2024, धारा 316(5) भादवि के तहत प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज की गई थी। प्रारंभिक जांच में जनभागीदारी मद से संबंधित ₹28,32,407 की राशि का गबन सामने आया था।


इसके पश्चात उच्च शिक्षा विभाग द्वारा गठित जांच समिति की रिपोर्ट प्राप्त होने पर संपूर्ण गबन की राशि बढ़कर ₹1,22,59,125 प्रमाणित हुई। रिपोर्ट के आधार पर प्राथमिकी में संशोधन कर आगे की विवेचना विस्तृत रूप से की गई।


*जांच के दौरान जिन प्रमुख वित्तीय गड़बड़ियों की पुष्टि हुई, वे इस प्रकार हैं:*


* ₹1,13,28,570 की राशि बैंक और खजाने में जमा नहीं की गई।

* ₹24,81,805 स्ववित्तीय मद से संबंधित राशि कम जमा की गई।

* ₹2,20,000 बिजली बिल के नाम पर निकाले गए, लेकिन भुगतान नहीं किया गया।

* ₹9,40,555 की राशि मोबाइल बिल, ऑडिटोरियम किराया एवं अन्य मदों में अनियमित ढंग से उपयोग की गई।


प्रशासनिक जांच के दौरान यह भी पाया गया कि कई महत्वपूर्ण लेखा दस्तावेज जानबूझकर छिपाए गए, जिनमें से कुछ कॉलेज की अलमारी से और कुछ आरोपी के निवास स्थान से जब्त किए गए। आरोपी प्रमोद वर्मा ने स्वयं यह स्वीकार किया कि कॉलेज से संबंधित कुछ मूल रिकॉर्ड उसके पास घर पर सुरक्षित रखे थे, जिन्हें बाद में लौटाया गया।


पूर्व में आरोपी को शासन द्वारा निलंबित किया जा चुका है। अब अपराध प्रमाणित होने और दस्तावेजों के संकलन के बाद, विधिसम्मत गिरफ्तारी कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेजा गया है।


इस कार्रवाई में थाना कवर्धा के प्रभारी निरीक्षक श्री लालजी सिन्हा, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक श्री मनीष मिश्रा, उप निरीक्षक श्री त्रिलोक प्रधान, रजनीकांत दीवान, सहायक उप निरीक्षक शसंजीव तिवारी, राजकुमार चंद्रवंशी, बंदे सिंह मरावी, प्रधान आरक्षक वैभव कलचुरी, आरक्षक पवन राजपुर तथा सैनिक अनिल पांडे का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने संपूर्ण दस्तावेजी विश्लेषण, पूछताछ एवं साक्ष्य संकलन में सतर्कता व पेशेवर दक्षता का परिचय दिया।


प्रकरण की विवेचना जारी है तथा अन्य संबंधित व्यक्तियों की भूमिका एवं गबन की शेष राशि के संबंध में भी जांच की जा रही 

है।

CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad