Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, July 27, 2025

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने सरायपाली में 13 विकास कार्यों का किया लोकापर्ण एवं भूमिपूजन

 प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने सरायपाली में 13 विकास कार्यों का किया लोकापर्ण एवं भूमिपूजन



यहाँ 167.37 लाख रुपये की लागत से मिलेगी नगरवासियों को सुविधाएं


कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर 



महासमुंद, 27 जुलाई 2025//आज नगर पालिका परिषद सरायपाली के लिए ऐतिहासिक दिन रहा, जब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने नगर क्षेत्र में कुल 13 विकास कार्यों का लोकापर्ण एवं भूमिपूजन कर नगरवासियों को 167.37 लाख रुपये की सौगात दी। इस अवसर पर  सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, सरायपाली विधायक श्रीमती चातुरी नंद, बसना विधायक श्री संपत अग्रवाल, पूर्व सांसद श्री चुन्नी लाल साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोगरा पटेल,छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम के अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर,छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सरला कोसरिया, स्काउट गाइड संघ के अध्यक्ष श्री येत राम साहू,नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षदगण, तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।


 उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कुल 7 कार्य, लागत ₹87.36 लाख रूपये का लोकार्पण किया जिसमें घंटेश्वरी मंदिर के पास अटल परिसर निर्माण एवं मूर्ति स्थापना सहित सौंदर्यीकरण कार्य  ₹28.16 लाख, अघरिया समाज छात्रावास परिसर में डोम निर्माण कार्य ₹30.00 लाख, वार्ड क्रमांक 02, 05, 09, 12 एवं 15 में बस स्टॉप निर्माण कार्य  ₹29.20 लाख का कार्य शामिल है।

 इसी तरह भूमिपूजन कार्य  अंतर्गत  कुल 6 कार्य, लागत ₹80.01 लाख रुपए जो 15वें वित्त आयोग अंतर्गत शामिल है ,जिनमें वार्ड क्रमांक 05 में तालाब से बस स्टॉप तक विद्युतिकरण कार्य  ₹4.23 लाख, वार्ड क्रमांक 01 में पाइपलाइन विस्तार कार्य ₹6.23 लाख, वार्ड क्रमांक 05 में तालाब से बस स्टॉप तक फुटपाथ निर्माण कार्य ₹15.70 लाख, वार्ड क्रमांक 05 में सरसीवां रोड पर शेड निर्माण कार्य ₹25.79 लाख,पीवीसी टंकी स्थापना एवं पाइप लाइन विस्तार कार्य  ₹10.76 लाख,वार्ड क्रमांक 01 में सम्पवेल निर्माण कार्य ₹17.30 लाख रुपए शामिल है।


कार्यक्रम के दौरान भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। अतिथियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को स्मरण किया।


इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि बुनियादी सुविधाएं हर नागरिक तक पहुंचे। सरायपाली क्षेत्र के विकास के लिए यह सिर्फ एक शुरुआत है, आने वाले समय में और भी बड़ी योजनाएं लाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि आज के इस पावन अवसर पर सराईपाली नगर पालिका में 1.67 करोड़ के अलग-अलग कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया  है, इसके लिए मैं सराईपाली की जनता को बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ। आज सराईपाली के लिए यादगार दिन है, आज अटल जी के भव्य और सुंदर प्रतिमा का लोकार्पण हुआ है। राज्य के सभी नगरीय निकाय में इस प्रतीक का लोकार्पण इसलिए हुआ है क्यूंकि आज हमारे राज्य की अलग पहचान श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के कारण संभव हुआ है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण से पहले भुखमरी अशिक्षा और गरीबी थी, छत्तीसगढ़ की जनता के इस दर्द को अटल जी ने समझा और हमारा राज्य अस्तित्व में आया।आज अटल जी के महान सोच से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से देश के गाँवों की तरक्की संभव हुई है। हमारी सरकार ने 18 लाख आवास दिया है और आज 14 लाख से ज़्यादा की स्वीकृति डेढ़ साल के अंदर हुआ है और इसके अलावा नए नाम जोड़ने का काम चल रहा है, और एक भी ग़रीब आवासहीन ना रहे यही हमारी विष्णु देव साय सरकार का लक्ष्य है। किसानों को प्रति एकड़ 3100/ रूपये क्विंटल दिया जा रहा है। आज छत्तीसगढ़ में इसलिए चारों ओर विकास की बयार चल रही है। साथ ही उन्होंने विधायक सराईपाली द्वारा की गई मांगों को स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन दिया।

 इस अवसर पर सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि सरायपाली क्षेत्र का विकास मेरे लिए सदैव प्राथमिकता रहा है। आज के कार्यों से जनता को लाभ मिलेगा और यह क्षेत्र समग्र रूप से आगे बढ़ेगा।  इस अवसर पर सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि आज हमारे लिए ये गौरव का विषय है कि अटल परिसर के लोकार्पण  के अवसर में  उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी हमारे बीच उपस्थित हैं। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी जो छत्तीसगढ़ के निर्माता हैं, ये उनकी विकास की सोच का परिणाम है कि यह कार्य आज संभव हुआ है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी इसी विकास रूपी सोच को आगे ले जा रहे हैं, उसी योजना के तहत अटल परिसर और हर जगह सर्व सुविधायुक्त बस स्टैंड बनाया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि सराईपाली और बसना सूखा क्षेत्र है, इस क्षेत्र को भी जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्राथमिकता में रखा गया है।  

सरायपाली विधायक श्रीमती 

 श्रीमती चातुरी नंद  ने कहा कि अटल जी ने देश के लिए जो काम किए है वह हमारे युवा पीढ़ी के लिए अनुकरणीय हैं। सराईपाली के लिए यह गौरव की बात है कि यहाँ  उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव की उपस्थिति में अटल परिसर का अनावरण हो रहा है। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को अवगत कराया।

कार्यक्रम में श्रीमती सरस्वती पटेल अध्यक्ष नगर पालिका ,श्रीमती लक्ष्मी पटेल जनपद अध्यक्ष सराईपाली खुशबू अग्रवाल नगर पंचायत अध्यक्ष बसना,श्री नेहरू निषाद  सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं नगर की जनता मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad