शमशाबाद में 27 लाख की लागत से बना R.C.C रोड़ पहली बारिश में उखड़ा, घटिया निर्माण की खुली पोल
रिपोर्टर- खिलान सिंह प्रजापति।
विदिशा मध्यप्रदेश। शमशाबाद नगर परिषद द्वारा महज 3 माह पहले नवीन बस स्टैंड पर 27 लाख रुपये की लागत से CC रोड का निर्माण कार्य किया था जो कि पहली बारिश में उखाड़ गया ! जिससे ठेकेदार द्वारा रोड निर्माण की घटिया निर्माण की पोल खोलकर रख दी है !
CC रोड़ महज 3 माह में ही उखड़कर गद्दों में तब्दील हो गया है ! जो राहगीरों को परेशानी का सबब बना हुआ है ! वही रोड़ से आने जाने बाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है !
जानकारी के अनुसार रोड़ का निर्माण नगर परिषद द्वारा 27 लाख रुपये की लागत से बाला जी इंटरप्राइजेस बिहार के ठेकेदार से 3 माह पहले निर्माण कराया गया था जो कि पहली बारिश में रोड़ खराब होकर उखड़ गया है जो घटिया निर्माण को दर्शाता है!
निर्माण के समय नगर परिषद के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि कमल सिंह चौहान सहित पार्षदों ने रोड़ के निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाकर नगर परिषद सीएमओ को शिकायत की थी! लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई है !
इस मामले में उपाध्यक्ष प्रतिनिधि कमल सिंह चौहान का कहना है कि नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि और ठेकेदार की मिलीभगत से रोड़ का घटिया निर्माण कर भ्रष्टाचार किया है इसकी हम उचित जांच कर कार्रवाई की मांग करते है !
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.