छत्तीसगढ़।
रायपुर निवासी मानिकपुरी पनिका समाज महानगर रायपुर संगठन के प्रमुख सलाहकार वयोवृद्ध समाजसेवी श्री घासीदास मानिकपुरी जी का गुरुवार दिनांक 10,/7/2025 की रात्रि 11 बजे एम्स रायपुर में असामयिक दुःखद देहावसान पर प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ सहित महानगर संगठन ने गहन शोक व्यक्त कर उन्हें दी सजल नेत्रों से भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि।
दिवंगत का अंतिम संस्कार महादेव घाट रायपुर स्थित मुक्तिधाम में आज दिनांक 11जुलाई,2025 दिन शुक्रवार को किया जावेगा।
आज अत्यंत दुःख के साथ यह कहना पड़ रहा है कि, परमानंद नगर (कोटा कालोनी) रायपुर निवासी मानिकपुरी पनिका समाज महानगर रायपुर संगठन के प्रमुख सलाहकार एवं समाज के सक्रिय वरिष्ठ समाजसेवी श्री घासीदास मानिकपुरी जी का दिनांक 10/7/2025 की दरम्यानी रात 10,35 बजे भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर में उपचार के दौरान 82 वर्ष की लंबी आयु में असामयिक दुःखद देहावसान हो गया है।
ज्ञातव्य हो कि,वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे जिन्हें परिवार के आग्रह पर उसे महानगर रायपुर के अध्यक्ष श्री प्रेम दास मानिकपुरी जी ने अपने संगठन के पदाधिकारियों के सहयोग से उपयुक्त उपचार के वास्ते दिनांक 10/7/2025 की शाम भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर (एम्स)में भर्ती कराया गया था, जहां उसे चिकित्सकों के अथक प्रयास के बाद भी नहीं बचाया जा सका तथा वे उपचार के दौरान गुरुवार की रात्रि 10,35 बजे अंतिम सांस लेते हुए वे लोकगमन कर गये।
इस संदर्भ में यह भी विदित हो कि वे मूलतः सिमगा निवासी मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ समाजसेवी रहे सतलोकवासी द्वास दास मानिकपुरी जी के अनुज थे जिन्होंने भारतीय स्टेट बैंक से मुख्य खजांची के पद से ऐच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर रायपुर में स्थायी रुप से निवास कर सक्रिय समाजसेवा से जुड़े रहकर मानिकपुरी पनिका समाज महानगर रायपुर के मुख्य सलाहकार थे,स्वभाव से धीर गंभीर सहज सरल विनम्र व्यक्तित्व के धनी रहे सतलोकवासी 2 पुत्रो व 2 पुत्रियां के पिता थे जिन्होंने अपने मृत्यु के पीछे एक भरा पूरा परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं। समाज के ऐसे कर्मठ, निष्ठावान,ज्ञानवान,सक्रिय वरिष्ठ समाजसेवी का असामयिक दुःखद देहावसान मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ के लिए एक अपूरणीय छति है जिसकी भरपाई असंभव है।जिनके देहावसान पर मानिकपुरी पनिका समाज महानगर रायपुर संगठन के अध्यक्ष श्री प्रेम दास मानिकपुरी एवं प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ ललित कुमार मानिकपुरी ने अपने संगठन की ओर से अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर उन्हें सजल नेत्रों से भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए श्री सदगुरू कबीर साहेब से यह प्रार्थना किया है कि उनकी आत्मा को अपने चरण कमलों में स्थान देकर उनके शोकाकूल भरे पूरे परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति साहस व संबल प्रदान करें।
यह भी ज्ञात हो कि, दिवंगत का अंतिम संस्कार का कार्यक्रम महादेव घाट रायपुर स्थित मुक्तिधाम में आज दिनांक 11/7/2025 दिन शुक्रवार को समय 11बजे किया जावेगा।
श्रद्धानवत:-श्री प्रेम दास मानिकपुरी अध्यक्ष मानिकपुरी पनिका समाज महानगर रायपुर व डॉ,ललित कुमार मानिकपुरी, प्रदेश अध्यक्ष प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़, एवं संगठन के समस्त प्रांतीय संभागीय जिला ब्लाक तहसील ग्राम नगर शहर इकाई के पदाधिकारी गण एवं सामाजिक जन छत्तीसगढ़।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.