कोटा महिला बाल विकास द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की नियुक्ति मे हुये फर्जीवाड़ा का लगा है गंभीर आरोप
कोटा महिला बाल विकास द्वारा आपत्रों की नियुक्ति के विरोध मे अनिश्चितकालीन धरना
नायब तहसीलदार ने धरना स्थल पहुंच कर उचित जाँच का दिया आश्वासन
दिलीप सोनवानी की रिपोर्ट बेलगहना/कोटा ,बिलासपुर - परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास कोटा मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की नियुक्ति मे पात्र और आपात्र का बड़ा खेल हुआ है जो पात्र है उन्हे दरकिनार करते हुए नियमो की धज्जियां उड़ाई गई
जिसके विरोध मे जनपद पंचायत कोटा के जनपद सदस्यो ने मोर्चा खोल कर एसडीएम कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ प्रदर्शन किये
2024-25 मे जनपद पंचायत कोटा मे कुछ आंगनबाड़ी केंद्रो मे कार्यकर्ताओं की नियुक्ति होनी थी जिसके लिए विभाग ने आवेदन मंगवाए थे योग्य लोगो ने अपने आवेदन भी जमा किये लेकिन नियुक्ति के लिए जो लिस्ट जारी हुई वह हैरान एवं बावल मचा दिया था ।
सबसे ज्यादा चर्चा मे कोंचरा सेक्टर का ग्राम जरगा आंगनबाड़ी केंद्र रहा है ।
इसी प्रकार 2025-26 की नियुक्ति मे कुरूवार मे भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के दो पदो के लिए दो उम्मीदवारों ने अपने एसईसीसी नम्बर की जगह दूसरे का एसईसीसी नम्बर दे दिया जिसे विभाग ने बिना जाँच किये ही नियुक्ति पत्र दे दिये
इस पुरा पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच कर दोषियो पर कार्यवाही करे तथा मामले के विरोध मे जनपद पंचायत कोटा के जनपद सदस्य अरविंद जायसवाल , नेहा सचिन साहू ,धर्मेंद्र देवांगन, अलीबाबा कश्यप, रामप्रशाद श्रीवास , राघवेंद्र गहवई , मनोज मरावी, रश्मि घनश्याम दिछित , शंकर सोनी , ने मोर्चा खोलते हुए एसडीएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया
इस मामले मे जनपद सदस्य धर्मेन्द देवांगन का कहना था
परियोजना अधिकारी द्वारा मनमानी किया गया है यहा पात्र आपात्र का बड़ा खेल चल रहा है बात करने पर एवं दस्तावेज मांगने पर रटा रटाया जवाब दिया जाता है सूचना का अधिकार लगा लो कोर्ट चले जाओ ऐसी तानाशही चल रही है जिसके कारण हमे धरना करना पड़ रहा है
धरना स्थल पर पहुचे नायब तहसीलदार राकेश सिंह चौहान ने कहा की नियुक्तियों के संबंध मे गड़बड़ी के जो आरोप लगे है उस पर एसडीएम ने जाँच के आदेश दे दिये है और एक सप्ताह मे जाँच कर उचित कार्यवाही की जायगी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.