जिला सिवनी मध्यप्रदेश
जंगल में दो मासूमों की सदिंग्ध हालत में मिले शव से छाया मातम
सी एन आई न्यूज सिवनी – दिनांक 16/07/2025नगर के सुभाष वार्ड व्यायामशाला के सामने निवासरत एक महिला ने रात्रि 12 बजे पुलिस को थाने आकर सूचना दी कि मेरे दो बच्चे गुम हो गए है जिसके आधार पर पुलिस ने प्रथम दृष्टया गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए बच्चो की पडताल शुरू की जिसके बाद बुधवार के दिन खोजबीन करते हुए सूचना मिली की आमागढ अम्बामाई के जंगल में दो बच्चो के शव होने की सूचना पर पुलिस एवं छिंदवाडा से आई एफएसएल की टीम और डॉग स्काड की मदद से बच्चे जिसमें पहला बच्चा 9 वर्षीय मंयक एवं 6 वर्षीय दिव्यांश ढाकरिया की बाडी पुलिस को नगर के लगभग 20 किलोमीटर दूर अरी रोड पर अम्बामाई का जंगल बरघाट रोड पर मिली। जिसकी पुलिस एवं जॉच टीम जॉच कर रही है।
इस मामले में पुलिस को प्रथम दृष्टया हत्या की आंशका व्यक्त की जा रही है जानकारी के अनुसार महिला का पति छिंदवाडा में रहता है और महिला पूजा ढाकरिया अपने दोनो बच्चो को घरो में काम कर पालन पोषण कर रही थी उसी दौरान महिला ने बच्चो से कहा कि मै काम पर जा रही हूॅं तुम लोग यही खेलना जिसके बाद बच्चे जंगल कैसे पहुॅचे कौन लेकर गया और बच्चो की हत्या कैसे हुई यह अभी जॉच का विषय है पुलिस पूरी मुस्तैदी से जॉच में जुट गई है जिसका जल्द खुलासा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर पूरे मामले की पडताल शुरू कर दी है।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.