कुदाली से गंभीर वार कर हत्या करने के आरोपी प्रेमी युगल जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा - प्रेम संबंध के चलते कुदाली से गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या की घटना को अंजाम देने के आरोपी प्रेमी युगल को अकलतरा थाना पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये अकलतरा थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा ने अरविन्द तिवारी को बताया प्रार्थी प्रकाश कुमार केंवट निवासी कोटमीसोनार द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि इसका भाई मृतक अमरनाथ केंवट की पत्नि ईश्वरी बाई केंवट कुछ माह पूर्व ग्राम रौना कांपा के युवराज निषाद के साथ पुणे तरफ भाग गई थी , जो विगत दिवस 21 जुलाई को अमरनाथ के द्वारा वापस बुलाने पर वापस घर आ गई थी। गत दिवस 27 जुलाई को अपने घर में अपने पति के साथ थी तभी दोपहर लगभग सवा तीन बजे अमरनाथ केंवट का लड़का लक्ष्य कुमार केंवट ने अपने बड़े पापा को जाकर बताया कि इसकी मां ईश्वरी केंवट का प्रेमी युवराज केंवट निवासी रौना कांपा का जो घर अंदर घुसकर घर में रखे कुदाली से मेरे पिता अमरनाथ के सिर चेहरा में कुदाली से मारपीट कर गंभीर चोट पहुचाया है। तब प्रकाश केंवट जाकर देखा तो अमरनाथ खून में लथपथ था , जिसे तत्काल प्राइवेट वाहन से उपचार हेतु शासकीय अस्पताल अकलतरा लेकर आये। डाक्टर द्रारा चेक कर अमरनाथ केंवट का मृत्यु होना बताया गया , जिसकी सूचना रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 347/2025 धारा धारा 103(1) , 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। हत्या जैसे घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय (आईपीएस) के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी युवराज निषाद , ईश्वरी केंवट को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि कि पिछले आठ - नौ महीने से दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और साथ में पुणे तरफ भाग गये थे , फिर वापस बिलासपुर में आकर साथ रह रहे थे। इस बीच ईश्वरी केंवट का पति अमरनाथ आकर ईश्वरी को अपने साथ कोटमीसोनार आने के लिये मनाने पर ईश्वरी वापस आ गई थी। गत दिवस 27 जुलाई को दोपहर लगभग सवा तीन बजे युवराज निषाद कोटमीसोनार आया और अमरनाथ के घर के पीछे से घर में घुसकर बाड़ी में रखे कुदाल को अंदर लेकर गया। जाते ही अमरनाथ के चेहरे में ताबड़तोड़ हमला कर दिया , उस हमले में अमरनाथ की पत्नी भी साथ दी। उसके बाद कुदाल को लेकर ईश्वरी के मदद से युवराज भाग गया और लीलागर नदी किनारे कुदाल को फेक दिया , पूछताछ मेमोरेंडम कथन के आधार पर उक्त कुदाल और घटना में प्रयुक्त स्कूटी को जप्त किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से अकलतरा पुलिस ने आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी अकलतरा ,सायबर सेल से निरीक्षक सागर पाठक , एएसआई विवेक सिंह , आरक्षक गिरीश कश्यप , प्रदीप कुमार दुबे , शाहबाज खान एवं थाना अकलतरा से एएसआई दाउराम बरेठ का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपीगण -
युवराज निषाद उम्र 35 वर्ष निवासी - रौना कापा , थाना - चरहागांव , जिला - मुंगेली और ईश्वरी बाई केंवट उम्र 32 वर्ष निवासी - कोटमीसोनार , थाना - अकलतरा , जिला - जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़)।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.