उप मुख्यमंत्री अरुण साव के कार्यक्रम में पत्रकारों का अपमान
उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पत्रकारों का अपमान — पत्रकारों ने जताया विरोध, कार्यक्रम का किया बहिष्कार
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना/सरायपाली, 28 जुलाई 2025 //
नगर पालिका परिषद सरायपाली द्वारा दिनांक 27 जुलाई 2025 को अटल परिसर में आयोजित 13 विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव की उपस्थिति में पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार एवं उपेक्षा को लेकर जिलेभर के पत्रकारों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
कार्यक्रम में जिला ब्यूरो से लेकर स्टेट हेड तक किसी भी प्रमुख पत्रकार को आमंत्रित नहीं किया गया, केवल गिने-चुने लोगों को बुलाया गया। साथ ही, पत्रकारों के लिए बैठक व्यवस्था तक नहीं की गई, जिससे उन्हें कार्यक्रम स्थल से लौटना पड़ा।
इस उपेक्षाजनक व्यवहार के विरोध में पत्रकारों ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया और स्पष्ट कहा कि जब तक पत्रकारों को उचित सम्मान नहीं मिलेगा, वे इस प्रकार के शासकीय आयोजनों की खबरों का बहिष्कार करेंगे और शासकीय समाचारों का प्रकाशन नहीं करेंगे।
घटना के विरोध में पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़, इकाई-बसना द्वारा 28 जुलाई को कृषि उपज मंडी सभागार बसना में आकस्मिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सेवकदास दीवान, संगठन महासचिव ऋषिकेशन दास, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभय घृतलहरे, उत्तर कौशिक, ब्लॉक अध्यक्ष अरुण साहू, फिरोज खान, हेमंत तांडी, दशरथी चौहान, दीपक कुमार जगत, गोवर्धन नंदे, अशोक प्रधान, देव प्रधान, जीत यादव सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।
बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों ने एक स्वर में घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह केवल एक पत्रकार का नहीं, बल्कि पूरे मीडिया जगत का अपमान है।
प्रदेश अध्यक्ष सेवकदास दीवान ने कहा कि "पत्रकारों का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"
बैठक में दोषी व जवाबदेह अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया। पत्रकारों ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोहराई जाती हैं, तो वे एकजुट होकर आंदोलन करेंगे और सभी शासकीय कार्यक्रमों से दूरी बनाएंगे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.