तेज रफ़्तार मोटरसाइकिल ने मारी स्कूटी को टक्कर
CNI NEWS दर्री कोरबा से भागीरथी यादव की रिपोर्ट
कोरबा - आज दोपहर करीब 3.30 बजे जमनीपाली प्रेम नगर जेलगांव चौक के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें मोटरसाइकिल और स्कूटी आपस में टकरा गईं।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और चालक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोटरसाइकिल तेज गति में थीं और वाहन चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश नहीं की। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उनका इलाज जारी है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घायलों की पहचान नहीं हुई है।
सड़क पर तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाना इस दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.