Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, July 28, 2025

लगातार बारिश के कारण बाढ़ में फंसे परिवार को राजनांदगांव पुलिस का सफल रेस्क्यू ग्राम घोटिया में एक घर बाढ़ में बह जाने से उनके परिवार के पांच लोगो को रेस्क्यू कर सही सलामत निकाला। इसी प्रकार थाना लालबाग पुलिस द्वारा ग्राम बाकल में एक घर के तीन सदस्यों को भानपुरी नदी से रेस्क्यू कर बाहर निकल गया। थाना सोमनी क्षेत्र के ग्राम धीरी में कृषि कार्य के लिए गए युवक शिवनाथ नदी के बहाव मे फसा था जिसे सोमनी पुलिस द्वारा सुरक्षित निकाला गया। लगातार हो रही बारिश के चलते जिला राजनांदगांव नदी, नाले उफान पर बाढ़ की स्थिति को देखते हुये पुलिस द्वारा जनसामान्य से नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में नही जाने की अपील की गई।

 राजनांदगांव 


लगातार बारिश के कारण बाढ़ में फंसे परिवार को राजनांदगांव पुलिस का सफल रेस्क्यू



 ग्राम घोटिया में एक  घर बाढ़ में बह जाने से उनके परिवार के पांच लोगो को रेस्क्यू कर सही सलामत निकाला।


 इसी प्रकार थाना लालबाग पुलिस द्वारा ग्राम बाकल में एक घर के तीन सदस्यों को भानपुरी नदी से रेस्क्यू कर बाहर निकल गया। 



 थाना सोमनी क्षेत्र के ग्राम धीरी  में कृषि कार्य के लिए गए युवक शिवनाथ नदी के बहाव मे  फसा था जिसे सोमनी पुलिस द्वारा सुरक्षित निकाला गया।


 लगातार हो रही बारिश के चलते जिला राजनांदगांव नदी, नाले उफान पर




बाढ़ की स्थिति को देखते हुये पुलिस द्वारा जनसामान्य से नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में नही जाने की अपील की गई।


पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रों के प्रभारियों को बारिश के दिनों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की सतत निगरानी रखने और वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिये थे। 



 दिनांक 26.7.2025 के सुबह 04:00 बजे ग्राम घोटिया के सरपंच मोबाइल से सूचना दिया कि ग्राम घोटिया में रात्रि में तेज बारिश होने से घोटिया नाला में बहुत ज्यादा बाढ़ की स्थिति होने से गांव के 12_ 15 घरों में बाढ़ का पानी  प्रवेश कर गया है 




 तथा एक घर बाढ़ में बह जाने से उनके परिवार के पांच लोग नाला के बीच में ट्रैक्टर के इंजन में बैठकर सहारा लिए हुए हैं जिसकी बचाव दल की आवश्यकता है सूचना मिलने पर पुलिस चौकी मोहारा प्रभारी श्री ढाल सिंह साहू के नेतृत्व में के हमराह बचाव दल ग्राम घोटिया पहुंचकर बाढ़ की हालत को आकंलन कर  ग्रामीण  के घरों से रस्सी, बांस की लकडी लेकर  नाले के तेज बहाव के मध्य से गुजर कर बाढ मे फंसे हुए लोगों के बीच पहुंच कर नाले के तेज बहाव के कारण घर के बह जाने से नीचे दबे हुए चार जिन्दा, दो मृत मवेशियों को निकाल कर बाढ़ में फंसे राधेलाल नेताम और उनके परिवार के पांच सदस्यों तथा जीवित मवेशियों को  रेस्क्यू करके बाहर निकाल कर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया।


इसी प्रकार थाना लालबाग पुलिस द्वारा ग्राम बाकल मे एक घर के तीन सदस्यों द्वारा भानपुरी नदी में फंसा हुआ था जिसे एसडीआरएफ टीम के सहयोग से सही सलामत बाहर निकल गया साथ ही थाना सोमनी क्षेत्र के ग्राम धीरी  में कृषि कार्य के लिए गए युवक शिवनाथ नदी के बहाव मे  फसा था जिसे सोमनी पुलिस द्वारा सुरक्षित निकाला गया। 


 राजनांदगांव पुलिस की अपील है कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुये नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में जाकर विडियों या रील बनाने से बचे तथा रील बनाने के चक्कर में अपने जिंदगी को जोखिम में न डाले।


सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad