रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
पावन ग्राम भरुवाडीह कला में भव्य शिव मंदिर निर्माण एवं रुद्राभिषेक सम्पन्न
खरोरा
ग्राम भरुवाडीह कला में एक दिव्य और आध्यात्मिक वातावरण के बीच भव्य शिव मंदिर निर्माण की शुरुआत के उपलक्ष्य में 26 जोड़ा श्रद्धालुओं द्वारा रुद्राभिषेक अनुष्ठान सम्पन्न किया गया। समस्त आयोजन धार्मिक आस्था और ग्रामवासियों की एकजुटता का प्रतीक रहा।
इस पावन अवसर पर मुख्य यजमान मोहन सेवती साहू रहे, जिन्होंने पूरे अनुष्ठान में श्रद्धा और समर्पण के साथ भाग लिया। साथ ही क्षेत्र के जनपद सदस्य लेखूराम सेन की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष महत्व प्रदान किया |
इस आयोजन में चालीसा समिति एवं समस्त ग्रामवासियों का सक्रिय सहयोग और समर्पण प्रशंसनीय रहा। उनके प्रयासों से यह धार्मिक आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, जिससे ग्राम में आध्यात्मिक ऊर्जा और सामूहिक एकता का संचार हुआ। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चार एवं पूजा-पाठ के साथ रुद्राभिषेक किया, जिससे सम्पूर्ण वातावरण शिवमय हो उठा। ग्रामीणों ने इस अवसर को उत्सव के रूप में मनाया और शिव मंदिर निर्माण के कार्य में तन-मन-धन से सहयोग देने का संकल्प लिया।
आयोजन की सफलता पर शिक्षक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने समस्त ग्रामवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं और कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज को एक नई ऊर्जा प्रदान करते हैं तथा संस्कारों और संस्कृति के संवाहक बनते हैं।
यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि ग्राम की सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.