जिला प्रशासन और सत्य सांइ हाॅस्पिटल के संयुक्त प्रयास से बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण ।
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। रायपुर-जिला प्रसाशन व सत्य साईं हास्पिटल के संयुक्त प्रयास से कार्यक्रम "Project धड़कन" के अंतर्गत जन्मजात बच्चों की ह्मदय रोग की जांच व ईलाज हेतु दिनांक 28/07/2025 को बिरगांव के निगम वार्ड क्रं 28 आंगनबाड़ी केंद्र क्रं 20 गाज़ी नगर में महापौर नंदलाल देवांगन के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया गया ,
जिसमें लगभग 150 बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया, योजना का उद्देश्य सभी आंगनबाड़ी केंद्रों व सरकारी स्कूलों के बच्चों के ह्मदय रोग संबंधित लक्षण,
जिसमें प्रमुख बिंदु,तेज धड़कन,वजन ना बढ़ना,शरीर का नीलापन, बार-बार सर्दी खांसी होना,सास लेने मे तकलीफ की जांच सत्य साईं हास्पिटल के डॉक्टरो की टीम के द्वारा समय पर जांच कर उचित निःशुल्क ईलाज किया गया । कार्यक्रम मे बिरगांव निगम के महापौर नंदलाल देवांगन,अध्यक्ष-लोक निर्माण विभाग इकराम अहमद , आडवानी स्कूल के प्रिंसिपल सिरमौर सर स्वास्थ्य व महिला बाल विकास विभाग एवं सत्य साईं हास्पिटल की टीम,निगम के अधिकारी सहित बच्चों के पालक गण मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.