रिपोर्टर- योगेन्द्र सिंगने।
स्थान-मोहला छत्तीसगढ़।
शिवलोक बना आकर्षण का केन्द्र।
शिव लोक बना मानपुर का आकर्षण का केन्द्र
मानपुर, जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी।
मानपुर में स्थित "शिव लोक" इन दिनों क्षेत्रवासियों और श्रद्धालुओं के बीच आस्था और आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। सावन माह के पावन अवसर पर यहां भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। मनोहारी स्वरूप में विकसित यह स्थल शिवभक्तों के लिए आस्था का प्रमुख केन्द्र बन चुका है।
शिव लोक में स्थापित भव्य शिवलिंग, नंदी की प्रतिमा, हनुमान जी की प्रतिमा, शिव परिवार की मनोहारी झांकियां और हरियाली से सजे वातावरण ने इसे एक आध्यात्मिक पर्यटन स्थल का रूप दे दिया है। हर सोमवार को विशेष पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन का आयोजन होता है, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व नगरवासी सम्मिलित होते हैं।
सावन के दौरान विशेष रूप से यहां जलाभिषेक के लिए भक्तजन दूर-दराज़ से भी आ रहे हैं। शिव लोक की भव्यता और वातावरण भक्तों को आत्मिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान कर रहा है।
यहां पर हर साल महाशिवरात्रि पर मेला का आयोजन किया जाता है। नवरात्र पर ज्योति कलश मनोकामना दीप श्रद्धालुओं द्वारा प्रज्जवलित किया जाता है। हर साल कांवड़ियों द्वारा कोतरी नदी का जलाभिषेक चौथे सोमवार को किया जाता है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने भी शिव लोक को और विकसित करने की दिशा में सहयोग देने की बात कही है।
शिव लोक न केवल श्रद्धा का स्थल है, बल्कि मानपुर क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन की दिशा में भी एक नई पहचान बनता जा रहा है। क्षेत्र वासियों व शिवलोक के पदाधिकारीसदस्यों सतीश दुबे, अजय यादव,गोपाल वर्मा,कौशल जंघेल,प्रमोद निर्मल कर, घनश्याम श्रीवास्तव,कैलाश यादव,बिशाल यादव,रवि देंवागन, ताम्र ध्वज देवांगन, मालुक राम, रूपेश ध्रुवै देवाराम सूर्या, सुनील चलाने, राजकुमार उर्वरा,व अन्य सदस्यों, पुजारी हरिप्रसाद दुबे व ,ने शिवलोक को शासन प्रशासन से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मानपुर के शिवलोक को पर्यटन स्थल के रूप मे विकसित करने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.