दीप्ती गोविंद वर्मा जिला पंचायत सभापति कुर्मी समाज में हुई सम्मानित
सिमगा:- छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के मासिक प्रकरण बैठक एवं नवनिर्वाचित कुर्मी समाज के सरपंच जनपद जिला पंचायत सदस्य सम्मान समारोह कार्यक्रम ग्राम इकाई अर्जुनी में अपने पुरोधा एवं महापुरुषों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर पूजा करते हुए कुर्मी गौरव जागरण गीत गायन कर आयोजित किया गया
जिसमें दीप्ती गोविंद वर्मा सभापति स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास को जीत की बधाई देते हुए श्रीफल शाल भेंटकर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर राजप्रधान हरिराम वर्मा एवं राज कार्यकारिणी मिलकर सम्मानित किया गया एवं क्षेत्र के विकास एवं कुर्मी समाज में सहयोग की अपेक्षा करते हुए समाज में नाम रोशन करें समाज में उपस्तिथि देते हुए समाज सेवा में सहयोगी बनी उक्त अवसर पर छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज केंद्रीय अध्यक्ष श्री खोडस राम कश्यप जी राज प्रधान हरीराम वर्मा के के नायक संरक्षक राज मंत्री पेंगन वर्मा,सलाहकार सोहनलाल वर्मा,ग्राम प्रमुख दावनबोड रामकुमार वर्मा, केंद्रीय युवा कार्यकारिणी पर्यावरण प्रकोष्ठ प्रभारी लक्ष्मण वर्मा, गोविंद वर्मा, विद्या वर्मा,श्यामरतन वर्मा, हृदय वर्मा, टिकेश्वर वर्मा, कल्याण वर्मा,सनत वर्मा, एवं स्वजातिगण भारी संख्या में उपस्थित हुए।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.